Monsoon में बालकनी को कैसे चमकाएं?

मानसून में भी चमकेगी आपकी बालकनी, इन विकल्पों के साथ। यहां जानें इसे साफ करने के तरीके।

मानसून में ऐसे करें Balcony को साफ
मानसून में ऐसे करें Balcony को साफ

हर किसी का मन होता है कि उसके घर में बालकनी हो, जहां पर बैठकर मौसम का मजा लिया जा सकें। असलियत में बालकनी की अहमियत मानसून के सीजन में और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि आप यहां पर ठंडी हवा और बारिश का आनंद लेते हुए अपने परिवार के साथ कुछ पल गुजार सकते हैं। लेकिन ये मजे थोड़ी देर के ही होते हैं क्योंकि उसके बाद बालकनी को साफ करने में जो आफत आती है, उस बारे में क्या ही कहें। लेकिन क्या आप जानते हैं आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी बालकनी को आसानी से साफ कर सकते हैं। यानी मानसून में बालकनी को कैसे साफ करें? इस सवाल का जवाब आज आपको यहां मिलने वाला है। बालकनी के फर्श से लेकर उसमें लगे शिशे के गेट तक को साफ करने के समाधान के बारे में आसान पाइंटर के साथ समझते हैं। 

  • पहला स्टेप- बारिश बंद हो गई और अब आपको लग रहा है कि बालकनी को साफ करने का समय आ गया है, तो सबसे पहले सूखी सफाई करें। यानी सूखी पत्तियों, धूल और अन्य कचरे को हटाने के लिए आपको झाडू का प्रयोग करना चाहिए। वहीं अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो आपकी मेहनत और कम हो जाए
  • दुसरा स्टेप- एक बार जब आप सूखी सफाई कर लें तो बारी आती है पानी से बालकनी को साफ करने की। इसके लिए आप चाहें तो बाल्टी में गर्म पानी लेकर डिटर्जेंट डाल लें और फिर अच्छे से बालकनी को धू दें। इसके अलावा आप पोछे का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • तीसरा स्टेप- जब इतना हो जाए तो आपको लगने लगेगा की बालकनी साफ हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है। अभी थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। अब जरूरत है बालकनी के फर्श को साफ करने की। ब्रश और स्पंज का उपयोग करते हुए बारिश के जिद्दी दागों को आप हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप थोड़ा सा फ्लोर क्लीनर जरूर लें। 
  • चौथा स्टेप- अब जब फर्श अच्छे से साफ हो गया है तो अब बारी है दीवार की। आसान तरीके से दीवारों को साफ करने के लिए स्प्रे बोतल का उपयोग करें। इसके अलावा आप कपड़े या फिर स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें अगर स्प्रे बोतल की मदद से दीवार को साफ कर रहे हैं तो बोतल के अंगर पानी और डिटर्जेंट का घोल बना लें। 
  • पांचवा स्टेप- रैलिंग और खिड़कियों की सफाई करने के लिए एक कपड़े का प्रयोग करें। इसके अलावा आप चाहें तो साबुन के पानी का प्रयोग भी कर सकती हैं।

Top Five Products

  • Scotch-Brite Floor Cleaning Kit Plastic Broom with Cloth Pochha

    क्यों हो गई न मानसून में बालकनी गंदी? लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपके पास स्कॉच ब्राइट कंपनी की ये फ्लोर क्लीनिंग किट है। इस किट में आपको झाडू और पोंछे का कपड़ा मिल रहा है, जिसकी मदद से फर्श को साफ किया जा सकता है। बालकनी में पहले सूखी सफाई करने के लिए आप झाडू का प्रयोग करें उसके बाद फर्श को अच्छे से धोने के लिए इस किट में दिए गए पोछे के कपड़े का। ग्रीन कलर में आने वाली इस किट में दी गई झाडू प्लास्टिक के मटेरियल से बनाई गई है, जो उसको लंबे समय तक मजबूत बनाने के साथ पकड़ने में आसान बनाती है। वहीं यह एक पोर्टेबल किट है जिसे काम हो जाने के बाद आप आसानी से कम जगह में भी रख सकते हैं।

    01
  • Rushwak Multifunctional Screen Brush

    क्या आपकी बालकनी में भी शीशे की दीवार या खिड़की है, जो मानसून में होने वाली बारिश की वजह से गंदी हो गई है? अगर हां, तो अब समय है मल्टीफंक्शनल स्क्रीन ब्रश को अपना बनाने का। इसकी मदद से आप शीशों को आराम से साफ कर सकते हैं। इसके हैंडल को पॉलीप्रोपाइलीन के मटेरियल का प्रयोग करके बनाया गया है। मल्टीकलर में आने वाले इस स्क्रीन ब्रश में मजबूत और आरामदायक हैंडल दिया गया है जो बेहतर ग्रिप देने का काम करता है। 21 इंच के विंडो नेट मेश क्लीनिंग ब्रश में डिटैचेबल और फोल्डेबल फंक्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार लंबाई एडजस्ट कर सकते हैं। रशवाक विंडो नेट क्लीनर में दो तरफ़ा स्क्रैपिंग हेड डिजाइन है, जिसके एक तरफ धूल साफ करने के लिए बारीक फ़ुलफ है। बता दें सिर्फ मानसून में ये बालकनी को ही इस ब्रश की मदद से साफ नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे लिंट ब्रश की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका उपयोग करके आप कपड़ों, सोफ़े, गलीचों और बिस्तर आदि से धूल एवं बाल हटा सकते हैं। 2 इन 1 मेश क्लीनर ब्रश की दूसरी तरफ आपको एक लचीला स्क्रैपर मिल जाता है जो पानी के निशान और कीटाणुओं को तेजी से हटाने का काम करता है। हल्के वजन के साथ आने वाले इस मल्टीफंक्शनल ब्रश को आप टांग भी सकते हैं और कम जगह में स्टोर करके रख सकते हैं। यह 8 सेमी की लंबाई, 3 सेमी की चौड़ाई और 3 सेंटीमीटर की हाइट के साथ आने वाला ब्रश है।

    02
  • Gala PVA Sponge Mop for Floor Cleaning

    मानसून में बारिश में अगर कुछ सबसे ज्यादा गंदा होता है तो वो है फर्श, जिसको सिर्फ सूखी सफाई करके साफ नहीं किया जा सकता है। फर्श को अच्छे से चमकाने के लिए आपको एक सही मॉप की जरूरत पड़ती है। ऐसे में गाला कंपनी के इस मॉप की बात करें तो इसकी मदद से आप आराम से अपनी बालकनी और घर के फर्श को साफ कर सकते हैं। नीले रंग में आने वाला यह मॉप स्टेनलेस स्टील के मटेरियल का प्रयोग करके बनाया गया है। इसका इस्तेमाल गीले पोछे के लिए कर सकते हैं। विशेष PVA मटेरियल से इसकी रिफिल को बनाया गया है जिसमें पानी सोखने की बेहतरीन क्षमता है। फर्श को पूरी तरह से सूखा बनाए रखने के लिए ये मॉप अपने वजन से 10 गुना ज्यादा पानी सोख लेता है। इसमें एक्सटेंसिबल एल्युमीनियम हैंडल दिया गया है जिसको आप जरूरत के अनुसार छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

    03
  • Amazon Brand - Presto! Disinfectant Surface & Floor Cleaner Liquid

    मानसून में होने वाली बारिश के चक्कर में फर्श पर काफी सारे किटाणों भी आ जाते हैं, इसलिए इसको साफ करने के लिए आपको फ्लोर क्लीनर का प्रयोग करना चाहिए। इस्तेमाल करने में आसान यह फ्लोर क्लीनर 5 लीटर की क्षमता के साथ मिल रहा है। इस क्लीनर में आपको लैवेंडर की खुशबू मिल रही है। इसका प्रयोग करके सिर्फ आप फर्श ही साफ करने के लिए नहीं कर सकते हैं बल्कि गंदे सिंक को भी इसकी मदद से चमकाया जा सकता है। इस फ्लोर क्लीनर का प्रयोग करके आप सिरेमिक, संगमरमर, ग्रेनाइट और मोज़ेक जैसे फर्श पर कर सकते हैं।

    04
  • Zapsol 2 in 1 Groove Cleaning Brush

    मानसून में बारिश से सिर्फ फर्श ही गंदा नहीं होता है, बल्कि खिड़कियों के बीच में भी धूल और मिट्टी फस जाती है। अब इनको साफ करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास 2 इन 1 वाला यह क्लीनिंग ब्रश है तो। एक्रिलोनाइट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरीन मटेरियल से बना इसका हैंडल उच्च गुणवत्ता वाले ब्रिसल्स के साथ मिल रहा है। यह छोटे डिजाइन में आने वाला ब्रश है जो कम से कम जगह में जाकर भी अच्छे से सफाई करता है। सिर्फ बालकनी ही नहीं बल्कि इस ब्रश का उपयोग करके आप रसोई सिंक, बाथरूम बेसिन, बाथरूम नल, ओवन, एयर कंडीशनिंग फ़िल्टर और खिड़की तक के फ्रेम को साफ कर सकते हैं। छोटे डिजाइन में आने के चलते इस ब्रश को रखना भी आसान है और पकड़ना भी।

    05

मानसून में बालकनी को साफ करने में काम आने वाले प्रोडक्ट्स

मानसून में अगर आप बालकनी को अच्छे से साफ करना चाहते हैं तो उसके लिए झाडू, सूखा कपड़ा और ब्रश या फिर स्प्रे बोतल जैसे विकल्पों का प्रयोग करें। इसकी मदद से आप फर्श से लेकर बालकनी की दीवार और उसमें लगी खिड़की तक को अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोछें का या फिर बालटी का उपयोग भी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप फर्श को धो सकें। दरअसल मानसून में बालकनी में काफी ज्यादा धूल-मिट्टी हो जाती है, वहीं बारिश की बुंदों के निशान भी दीवार और फर्श पर रहे जाते हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके आप बालकनी को चमका सकते हैं और जिद्दी दागों को दूर कर सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मानसून में बालकनी की सफाई के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?
    +
    बालकनी को नियमित रूप से झाड़ू से साफ करें, पानी और डिटर्जेंट का उपयोग करके धोएं, और फफूंदी को रोकने के लिए सतहों को सूखा रखें।
  • मानसून में बालकनी को फफूंदी से कैसे बचाएं?
    +
    बालकनी को अच्छी तरह हवादार रखें, पानी के जमाव को रोकें, और फफूंदी प्रतिरोधी पेंट या सीलेंट का उपयोग करें।
  • बालकनी से कीड़ों को दूर रखने के लिए क्या करें?
    +
    कीटनाशक स्प्रे का उपयोग करें, मच्छरदानी लगाएं, और बालकनी में नीम या तुलसी के पौधे लगाएं।