गर्मी के मौसम में टैनिंग एक आम समस्या है। चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों को भी सूरज की तेज व हानिकारक किरणों से नुकसान हो सकता है। वे महिलाएं जो रोज घर से बाहर निकलती हैं और स्कूटर या साइकिल चलाती हैं उनको इस समस्या का सामना काफी ज्यादा करना पड़ता है। यहां आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की जानकारी देंगे जो गर्मी में आपके हाथों को टैनिंग से बचाएंगे और और धूप के असर को कम करने में मददगार हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ हाथ टैन नहीं होंगे और वे यूवी किरणों से भी बचे रहेंगे। इनके लगातार इस्तेमाल से आपके हाथों की सुंदरता बरकरार रह सकती है और त्वचा भी स्वस्थ बनी रह सकती है।
गर्मी में हाथों को टैनिंग से बचाने के कुछ उपाय
- पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें- अगर आपको गर्मी के मौसम में बाहर निकलना पड़ता है तो आपको पूरी बाजू (फुल स्लीव) वाले कपड़े पहनने की कोशिश करनी चाहिए। इनके साथ आपके हाथ ढके रहगें और सूरज की रोशनी से कम संपर्क में आएंगे।
- सनस्क्रीन है जरूरी- सनस्क्रीन जितना आपके चेहरे के लिए जरूरी होती है उतना ही हाथों के लिए भी यह जरूरी है। हाथ भी लगातार सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं और इन्हें एक बढ़िया SPF वाली सनस्क्रीन लगाकर टैनिंग से बचाया जा सकता है।
- अन्य उतपादों का इस्तेमाल- कुछ अन्य चीजें जैसे कि सन कोट, दस्ताने और श्रग आपको गर्मियों में धूप से बचा सकती हैं। इन्हें कपड़ों के ऊपर पहनकर आप हाथों पर होने वाली टैनिंग से काफी हद तक बच सकते हैं।