मई-जून के आते ही गर्मी के तेवर भी बढ़ने लगते हैं। इन दिनों तापमान इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि एयर कंडीशनर के बिना एक पल भी गुजारा कर पाना नामुमकिन सा लगने लगता है। हालांकि स्प्लिट एसी हर किसी के लिए किफायती ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में बहुत से लोग अपने घर में अभी भी विंडो एसी ही लगवाना पसंद करते हैं। बिजली की बचत करते हुए बढ़िया कूलिंग देने के लिए विंडो एसी से अच्छा उपकरण और कोई नहीं हो सकता। इसके कई अपने आप में कई फायदे भी हैं, जैसे विंडो एसी की कीमत ज्यादा नहीं होती है। साथ ही इसे इंस्टॉल करना भी काफी आसान होता है। बिना ज्यादा ताम-झाम के इसे घर की खिड़की में आसानी से सेट किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपको अपने घर के लिए विंडो एसी की तलाश है, तो यहां पर कुछ मशहूर ब्रांड के विंडों के विकल्प मिल जाएंगे, जो तपती गर्मी में सुकून देंगे।
2025 के लिए कौन-से ब्रांड का विंडो एसी हो सकती है सही?
भारतीय बाजार में आपको एलजी, गोदरेज, हायर, पैनासोनिक, डायकिन, सैमसंग जैसे कई अलग-अलग ब्रांड के विंडो एसी मिलते हैं। इन ब्रांड के पास आपको अलग-अलग क्षमता व एनर्जी रेटिंग वाले एसी मॉडल भी मिल जाते हैं। ऐसे में 2025 के लिए अच्छे रहने वाले विंडो एसी ब्रांड के तमाम नामों में से कुछ के विकल्प पर आप यहां नजर डाल सकते हैं, जो घरेलू इस्तेमाल के लिए बढ़िया हो सकते हैं। ये आपको बजट और जरूरत दोनों के लिहाज से अच्छे साबित हो सकते हैं, साथ ही इनकी शक्तिशाली कूलिंग भी कमरे में गर्मी को मात दे सकती है।