मौसम चाहे जो हो कपड़े तो हर किसी को सुखाने ही पड़ते हैं। बड़े शहरों के फ्लैट कल्चर में घरों में छते बहुत ही कम देखने को मिलती हैं, और इसी वजह से लोग अपनी बालकनी में कपड़े सुखाते है। लेकिन रस्सी बांधने की वजह से बालकनी को शोभा खराब हो जाती है ऐसे में लोग Cloth Drying Stand का इस्तेमाल करते हैं। कपड़े सुखाने वाले स्टैंड को रैक भी कहा जाता है, जिनपर कपड़ों को सुखाने के लिए टांगा जाता है। ये अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे फ्रीस्टैंडिंग, फोल्डेबल, सीलिंग-माउंटेड और वॉल-माउंटेड, और इन्हें जगह बचाने और किफायती होने के लिए डिजाइन किया जाता है। बालकनी में रखे जाने वाले स्टैंड की खासियत यह होती है कि इन्हें जरूरत पड़ने पर घर के अंदर भी आसानी से रखा जा सकता है। ये आपको अलग-अलग साइज में मिल जाएंगे, जिन्हें परिवार में मौजूद लोगों और अपनी जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। अगर हम बात करें मटेरियल की तो कपड़े सुखाने वाले स्टैंड में आपको स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक, ऐल्यूमीनियम और लकड़ी जैसे विकल्प मिल जाएंगे। स्टेनलेस स्टील से बने रैक्स अपने टिकाऊपन और ज़ंग-रोधी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, जो इसे एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है। वहीं, प्लास्टिक से बने स्टैंड हल्के होते हैं और एल्युमीनियम भी एक अच्छा विकल्प है जिसपर आसानी से ज़ंग नहीं लगती। इसी कड़ी में यहां पर आपको कुछ ऐसे ही बालकनी में रखने लायक स्टैंड के विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। हाई क्वालिटी मटेरियल से बने ये स्टैंड अलग-अलग तरह के कपड़ों को आसानी से सुखाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
बालकनी के लिए कैसे करें सही कपड़े सुखाने वाले स्टैंड का चुनाव?
- यह समझ लें कि आपके परिवार में कितने लोग हैं और रोजाना कितने कपड़े धोए जाते हैं, उस हिसाब से सही साइज वाले स्टैंड का चुनाव करें।
- एक मजबूत मटेरियल से बने Cloth Stand का ही चयन करें जो आसानी से टूटे नहीं और जिसमें ज़ंग लगने की समस्या भी आसानी से न हो।
- हमेशा अपने बालकनी की साइज के हिसाब से ही सही रैक चुनें, ताकि वो कम-से-कम जगह घेरते हुए ज्यादा-से-ज्यादा कपड़ों को सुखा सके।
- कोशिश करें कि आप ऐसा स्टैंड ले रहे हों जिसे जरूरत न होन पर आसानी से मोड़कर रखा जा सके या जो कम जगह में भी आसानी से फिट हो जाए।
- एक पोर्टेबल क्लोथ स्टैंड का चुनाव करने से इसे आप बालकनी और घर के अंदर दोनों जगह आसानी से रख सकेंगे। लाइटवेट वाले स्टैंड इधर-उधर आसानी से लेकर जाए जा सकते हैं।