डाइनिंग टेबल घर को वो फर्नीचर है जहां बैठकर सिर्फ खाना नहीं खाया जाता, बल्कि यहां होती हैं कई सारी बातें जो बाद में यादें बन जाती हैं। फिर चाहे रोज का खाना हो या घर की कोई पार्टी ज्यादातर परिवारों में लोग यहीं पर ही बैठकर भोजन का आनंद लेना पसंद करते हैं। ऐसे में घर के इतने जरूरी हिस्से की सजावट अच्छी तरह से होना भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके Dining Table की सजावट को काफी आकर्षक बनाने में मदद करेंगी। इनकी खास बात है कि यह सजावट के काम तो आएंगी ही, लेकिन ये काफी उपयोगी भी साबित होंगी। इनके साथ आप अपने डाइनिंग टेबल के लुक को पूरी तरह बदल सकेंगे और जरूरत पड़ने पर इन्हें आसानी से हटाया भी जा सकता है। साज-सज्जा का यह सामान काफी किफायती भी रहेगा और इनके साथ आप अपने घरी सजावट को भी काफी क्लासी बना सकेंगे।
किन चीजों के साथ की जा सकती है डाइनिंग टेबल की सजावट?
सजावट का ऐसा कई सामान है जिनके साथ आप आसानी से अपने डाइनिंग टेबल की सजावट कर सकेंगे और साथ-साथ ही यह काफी यूजफुल भी रहेंगी। इसके लिए आप रनर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसे डाइनिंग टेबल के बीचों-बीच बिछाया जाता है। यह टेबल को ढकता तो है ही, साथ-साथ उसे एक आकर्षक लुक भी देता है। इसके साथ ही तरह-तरह की टेबल मैट्स और टेबल कवर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। डाइनिंग टेबल पर चीजों को अच्छी तरह से रखने के लिए कई तरह की टोकरियों, छोटे-छोटे डिब्बों और Cutlery Holder का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें आपको तरह-तरह के रंग और डिजाइन की वैरायटी मिल जाएगी, जिनके साथ आप टेबल की सजावटकर सकेंगे। वहीं, आप चाहे तो कुर्सियों पर भी आकर्षक कवर लगा सकते हैं जो उन्हें एक अलग और आकर्षक लुक देंगे। वहीं, फूलदान, ट्रे, कोस्टर, मोमबत्तियों और लाइट्स के साथ भी डाइनिंग टेबल की सजावट की जा सकती है।