क्या आपने भी नया घर लिया है, या फिर आप अपने घर के पुराने फर्नीचर को बदलने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं? कारण कुछ भी हो, अगर घर में सही फर्नीचर न हो तो लुक पूरा बिगड़ जाता है। वहीं हर आदमी का सपना होता है उसका खुद का घर और इसको पूरा करने के लिए वो क्या कुछ नहीं करता है। जब अपना घर हो, तो उसकी साज-सज्जा का जिमा भी आपके ऊपर ही होता है। और जब बात घर को सजाने की आए तो उसकी शुरूआत सबसे पहले एक सही Furniture के साथ की जाती है। अब ऐसे में आपके घर के अनुसार किस प्रकार का सोफा, डाइनिंग टेबल से लेकर बेड, कॉफी टेबल, और टीवी यूनिट आदि सही रहेगा, इस बारे में आपको हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
छोटे अपार्टमेंट के लिए फर्नीचर कैसे चुनें?
अगर घर के कमरे बड़े हैं या फिर वहां पर स्पेस ज्यादा है तो एक फर्नीचर का चुनाव करना काफी आसान हो जाता है, लेकिन दिक्कत आती है छोटे साइज वाले घरों में। ऐसे में हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने छोटे अपार्टमेंट को भी बढ़िया तरीके से सजा सकते हैं। छोटे साइज के लिविंग रूम के लिए सोफे का चुनाव करते वक्त जगह और जरूरत पर ध्यान दें। आप 3-4 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाले सोफे के विकल्प को देख सकते हैं। इसके अलावा फोल्डेबल सोफा बेड या चेयर भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। वहीं आप टैबल के लिए वॉल माउंट डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं, ये दीवार पर आसानी से लग जाती हैं और ज्यादा जगह भी नहीं लेती हैं। लिविंग रूम में आप स्टोरेज के साथ आने वाली टीवी यूनिट भी लगा सकते हैं। इससे कमरा भी बढ़िया लगेगा और जगह की दिक्कत भी नहीं होगी। लिविंग रूम के बाद अगर बेडरूम की तरफ चलें, तो इस कमरे के साइज के अनुसार बेड का चुनाव करें। वहीं बेडरूम में आप ड्राउर रखकर उसकी शोभा को और भी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही बेड का चयन करते वक्त ये भी ध्यान रखें की उसमें स्टोरेज की जगह हो, जिससे की आप सामान को आसानी से उसमें रख सकें। वहीं अगर आप छोटे साइज वाली बालकनी को सजाना चाहते हैं, तो कम जगह लेने वाली टैबल-चेयर सेट को देख सकते हैं।