बेडरूम के लिए ट्रेंडी Dressing Table जो बढ़ाएगी कमरे की रौनक

छोटे से लेकर मध्यम आकार वाले बेडरूम तक के लिए उपयुक्त रहने वाली हैं ये ड्रेसिंग टेबल। स्टोरेज की जगह होने के चलते रख सकते हैं अपने मेक-अप से लेकर साज-सज्जा तक का सभी सामान।

बेडरूम के लिए Dressing Table
बेडरूम के लिए Dressing Table

ऑफिस में तैयार होकर जाने से लेकर किसी अवसर पर एक खास लुक पाने तक के काम को पूरा करने के लिए शिशा बेहद ही जरूरी होता है। हर कोई अपने घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे से लेकर आउटफिट तक को बड़े साइज के शिशे में देखना पसंद करता है। अब ऐसे में शिशे का महत्व और डिमांड तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब ये आपको ड्रेसिंग टेबल में लगे हुए मिल जाएं। यहां बताई जा रही ड्रेसिंग टेबल की मदद से सिर्फ आप अपने लुक को ही चेक नहीं कर सकते हैं बल्कि अपने बेडरूम के लुक का भी मेकओवर कर सकते हैं। हाउस होल्ड फर्निशिंग का एक खास हिस्सा बन गई Dressing Table आपको कई रंग और डिजाइन में देखने को मिल जाती हैं। साथ ही यहां बताई जा रही ड्रेसिंग टेबल में आपको स्टोरेज का विकल्प भी मिल रहा है, जिसका अर्थ है कि आप अपनी जरूरत और मेक-अप या फिर ज्वेलरी से लेकर एक्सेसरीज तक का सामान आसानी से इसमें रख सकते हैं। 

बेडरूम के अनुसार ड्रेसिंग टेबल का चुनाव

सिर्फ सुंदर डिजाइन और बजट रेंज को देखकर ही अगर आप अपने बेडरुम के लिए ड्रेसिंग टेबल का चयन कर लेते हैं तो हो सकता है आपको बाद में पछतावा हो, क्योंकि आपने मटेरियल पर और उसके साइज पर ध्यान नहीं दिया है। दरअसल किसी भी ड्रेसिंग टेबल का चुनाव करने से पहले आपको अपने बेडरूम के आकार पर खास गौर करना चाहिए। अगर बेडरूम का साइज छोटा है, तो पतली और छोटी टेबल आपके लिए उपयुक्त रहेगी। वहीं अगर बेडरूम का आकार बड़ा है तो आप चौड़े डिजाइन वाली Mirror Table का चुनाव कर सकते हैं। साइज के बाद आपको गौर टेबल किस मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाई गई है, इसपर करना चाहिए। जैसे कि शिशम की लकड़ी वाली ड्रेसिंग टेबल काफी मजबूत और टिकाऊ रहती हैं, हालांकि इनके दाम ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक आपका साथ देने के लिए ये एक बढ़िया विकल्प रहेंगी। अब ड्रेसिंग टेबल में ये सब देख लेने के बाद आपको उसमें मिल रहे स्टोरेज और रंग पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपके पास मेक-अप और ज्वेलरी का ज्यादा सामान है तो ज्यादा जगह के साथ आने वाली टेबल का चुनाव करें। वहीं अपने बेडरूम के लुक और दीवारों के रंग के अनुसार ड्रेसिंग टेबल के डिजाइन को पसंद करें।

Top Five Products

  • Amazon Brand - Solimo Polaris Engineered Wood Dressing Table (Wenge Finish)

    दो तरह के रंग में आने वाली यह ड्रेसिंग टेबल छोटे आकार वाले बेडरूम में लगाने के लिए उपयुक्त रहती है। स्टेंडर्ड साइज के साथ पेश इस ड्रेसिंग टेबल में मॉर्डन स्टाइल दिया गया है। इसके साथ ही आपको इसमें स्टोरेज का विकल्प भी मिल जाएगा, जिसमें आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी को आसानी से रख सकती हैं। बेडरूम के किसी कोने में आसानी से एडजस्ट हो जाने वाली मिरर ड्रेसिंग टेबल में प्रीमियम गुणवत्ता वाली इंजीनियर लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाती है। ग्लॉसी लुक देने के लिए आपको ड्रेसिंग टेबल में स्लिक वेंज फिनिश भी मिल जाती है, इसके साथ ही इसमें बड़े आकार का शिशा दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आप खुद को सही से देख सकें और अपने लुक की कमी को पूरा कर सकें।

    01
  • Studio Kook Bella Engineered Wood Dressing Table

    जंगलवुड स्टाइल के साथ आने वाली यह ड्रेसिंग टेबल आपके बेडरूम में मॉर्डन एहसास को जोड़ सकती है। इसमें मल्टीकलर का डिजाइन दिया गया है, जो इसके लुक को और भी खूबसूरत बनाता है। मजबूत और लंबे समय तक चलने के लिए इस ड्रेसिंग टेबल को इंजीनियर लकड़ी का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। मैट फिनिश के साथ आने वाली वुडन ड्रेसिंग टेबल में क्लोज और ऑपन स्टोरेज मिल रही है, जिनमें आप आसानी से अपना सामान रख सकते हैं। बड़े साइज के शिशे के साथ आने वाली इस ड्रेसिंग टेबल में आपको दराज के अलावा कैबिनेट भी मिल जाती है।

    02
  • The Attic Ambient Solid Wood Dressing Table for Bedroom

    मजबूत और टिकाऊ रखने के लिए इस ड्रेसिंग टेबल को सॉलिड वुड के साथ तैयार किया गया है। इस टेबल में हनी मैट फिनिश दी गई है जो आपके बेडरूम के मेकओवर करने के लिए बेहद ही स्टाइलिश रहेगी। बड़े साइज वाली यह ड्रेसिंग टेबल मध्यम आकार के बेडरूम में रखने के लिए उपयुक्त रहेगी। इसमें ट्रेडिशनल लुक दिया गया है, जो आपके बेडरूम में पुराने जमाने का एहसास जोड़ता है। 2 दराजों के साथ आने वाली इस ड्रेसिंग टेबल का वजन 30 किलोग्राम तक का है। दिखने में सुंदर इस ड्रेसिंग टेबल को साफ करना भी बेहद ही आसान है।

    03
  • WOODTREND Sheesham Solid Wood Wooden Dressing Table for Bedroom

    अगर आप अपने बेडरूम के लिए एक ऐसी ड्रेसिंग टेबल चाहते हैं जो सिर्फ देखने में ही स्टाइलिश न हो बल्कि मजबूती और टिकाऊपन का वादा भी साथ लेकर आती हो, तो ये सॉलिड शिशम की लकड़ी का इस्तेमाल करके तैयार कि गई ड्रेसिंग टेबल आपके लिए उपुयक्त रहेगी। इस टेबल में स्टोरेज के लिए 1 दराज भी दी गई है। अब आप आराम से बैठकर मेक-अप कर सकें, इसलिए ये टेबल कुशन स्टूल के साथ आती है। वॉलनट फिनिश टाइप में आने वाली इस ड्रेसिंग टेबल में आपको कई और शेड भी देखने को मिल जाएंगे जिनका चुनाव आप अपने बेडरूम के रंग और लुक के अनुसार कर सकते हैं। 47 किलोग्राम तक के वजन वाली ड्रेसिंग टेबल में मॉर्डन स्टाइल दिया गया है।

    04
  • Spacewood Dressing Table

    ब्लैक कलर के क्लासी डिजाइन में आने वाली यह ड्रेसिंग टेबल हर लुक और स्टाइल वाले बेडरूम के साथ अच्छे से जाएगी। क्योंकि इसका आकार छोटा है, इसलिए ये टेबल स्मॉल साइज वाले बेडरूम में लगाने के लिए उपयुक्त रहती है। स्पेसवुड कंपनी की इस ड्रेसिंग टेबल के फ्रेम को लकड़ी का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। स्पेस सेविंग डिजाइन वाली इस ड्रेसिंग टेबल में आपको बड़ा शिशा और स्लीक फ्रेम डिजाइन देखने को मिल जाता है। इस टेबल में कई सारी शेल्फ और कैबिनेट मिल रही है, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान आसानी से रख सकते हैं।

    05

विभिन्न प्रकार की ड्रेसिंग टेबल जो बढ़ाएंगी बेडरूम की शोभा

ड्रेसिंग टेबल सिर्फ एक फर्नीचर का हिस्सा नहीं बल्कि उन लोगों के लिए एक पर्सनल स्पेस है जिन्हे सजने और मेक-अप करने में काफी मजा आता है। ज्यादातर घरों में आपको ये टेबल बेडरूम में देखने को मिलेंगी, ऐसे में इनका आकार के अनुसार चुनाव करना जरूरी हो जाता है, क्योंकि ये आपको सजाने के साथ ही साथ बेडरूम के लुक क भी बेहतर करती हैं। लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि ड्रेसिंग टेबल कितने आकार में आती हैं। 

  • ट्रेडिशनल ड्रेसिंग टेबल- इस प्रकार की टेबल क्लासिक डिजाइन में आती हैं, जो आपके घर में मॉर्डन के साथ-साथ पुराने जमाने का एक एहसास जोड़ती हैं। जटिल नक्काशी के साथ आने वाली यह टेबल बेडरूम के लुक को और बेहतर कर सकती हैं। इनमें आपको बड़े साइज के शिशे के साथ स्टोरेज के लिए दराजें भी मिल जाती हैं। वहीं आप आराम से बैठकर अपने लुक को बेहतर कर सकें, इसलिए Traditional टाइप वाली Dressing Table में मैचिंग स्टूल या कुर्सी भी मिल सकती है।
  • मॉर्डन ड्रेसिंग टेबल- छोटे आकार वाले बेडरूम के लिए इस प्रकार की ड्रेसिंग टेबल बेहतर हो सकती हैं। आधुनिक ड्रेसिंग टेबल में स्लीक लाइन, साफ़ डिजाइन के साथ मॉर्डन लुक देखने को मिलता है। इनमें काँच, धातु या चमकदार फिनिश जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है। छोटे बेडरूम और सिंपल लुक के लिए आप इस प्रकार की Dressing Table Design का चुनाव कर सकते हैं। 
  • विंटेज और रेट्रो ड्रेसिंग टेबल- इस डिजाइन में आने वाली ड्रेसिंग टेबल आपको पुराने जमाने की एक सैर पर ले जाएंगी। जैसे की पहले 1950 या 1960 के दशक में ड्रेसिंग टेबल का डिजाइन देखने को मिलता था, इन्हें भी इसी प्रकार में बनाया जाता है। घुमावदार किनारे, रेट्रो पैटर्न और फॉर्मिका जैसी चीजें इस प्रकार की टेबल की मुख्य विशेषताएं हैं। 

इसके अलावा आपको मिरर ड्रेसिंग टेबल से लेकर वॉल माउंटेड ड्रेसिंग टेबल के विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे। वॉल माउंट वाली ड्रेसिंग टेबल को आसानी से दीवार पर टांगा जा सकता है और ये उन लोगों के लिए उपुयक्त रहती है जिनके बेडरूम में जगह कम है। वहीं मिरर ड्रेसिंग टेबल आपके बेडरूम में एक मॉर्डन और क्लासी एहसास जोड़ने के अनुसार बनाई जाती हैं। इनके साथ आपको स्टोरेज के लिए दराजें भी देखने को मिल सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बेडरूम के लिए ड्रेसिंग टेबल का आदर्श आकार क्या है?
    +
    यह बेडरूम के आकार और व्यक्तिगत जरूरतों पर निर्भर करता है। अगर बेडरूम का आकार छोटा है जो छोटी डिजाइन वाली टेबल का चुनाव करें, वहीं अगर बड़ा है तो मध्यम आकार में आने वाली ड्रेसिंग टेबल देख सकते हैं।
  • ड्रेसिंग टेबल के लिए सबसे अच्छी सामग्री क्या है?
    +
    लकड़ी, धातु, और कांच जैसे मटेरियल का उपयोग करके बनाई गई ड्रेसिंग टेबल काफी लोकप्रिय विकल्प हैं। ये मजबूत रहने के साथ आपके बेडरूम की शोभा को भी बढ़ाती हैं।
  • बेडरूम में रखी ड्रेसिंग टेबल को कैसे व्यवस्थित रखें?
    +
    नियमित रूप से साफ करें और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को व्यवस्थित रखने के लिए डिवाइडर का उपयोग करके आप अपने बेडरूम में रखी ड्रेसिंग टेबल को व्यवस्थित रख सकते हैं।