भारतीय बाजार में वैसे तो कई रेफ्रिजरेटर ब्रांड मौजूद हैं, लेकिन जब बात एक अच्छे ब्रांड की हो तो सभी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसी कारण से यहां पर आपको भारत में मिलने वाले 5 ऐसे दमदार रेफ्रिजरेटर ब्रांड के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें भारतीयों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ये ब्रांड अपनी विश्वसनीयता और ग्राहक सेवा के लिए काफी प्रसिद्ध हैं, साथ ही इनके रेफ्रिजरेटर अपने शक्तिशाली कूलिंग प्रदर्शन के लिए भी जाने जाते हैं। आज की इस सूची में हमारे द्वारा LG, Samsung, गोदरेज, Haier और व्हर्लपूल जैसे कुछ मशहूर नामों को शामिल किया गया है, जिनके अलग-अलग प्रकार, क्षमता और एनर्जी रेटिंग वाले Refrigerator मॉडल्स पर भी आप यहां नजर डाल सकते हैं।
हर घर की जरूरत बन गए रेफ्रिजरेटर अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपको साइड बाई साइड से लेकर डबल डोर और सिंगल डोर तक के Fridge देखने को मिल जाएंगे। बढ़िया Brands के फ्रिज लेने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे कि ब्रांड पर यूजर्स का भरोसा, नई तकनीक के साथ शानदार आफ्टर सेल सर्विस। विभिन्न-विभिन्न कैपेसिटी में आने वाले इन फ्रिज में आपको डिजिटल इन्वर्टर तकनीक से लेकर फ्रॉस्ट फ्री सुविधा, मल्टी एयर फ्लो कूलिंग, ज्यादा स्पेस और फ्रिज को फ्रीजर में कनवर्टे करने तक की सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं। यहां बताए गए फ्रिज लार्ज वैजिटेबल बास्केट के साथ मिल रहे हैं, जिनमें आप आसानी से ज्यादा सामान स्टोर कर सकते हैं।