आजकल एक अच्छी क्वालिटी की चिमनी हर किचन की जरूरत बन चुकी है। फिर चाहे आधुनिक घरों का मॉड्यूलर किचन हो या पुराने शैली के घरों की पारंपरिक रसोई; धुंआ, दुर्गंध, तेल की झांस और ग्रीस जैसी चीजों को सहजता से हटाने के लिए ये काम करती हैं। भारत में वैसे तो आपको कई ब्रांड की चिमनी देखने मिलेंगी, लेकिन जब बात आती है बेहतरीन Kitchen Chimney Brand की तो इस लिस्ट में फैबर, हिंदवेयर, एलिका, काफ और ग्लेन जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इन चारों ब्रांडों के चिमनी में प्रमुख रूप से ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी और मोशन सेंसर/जेस्चर कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। Faber अपनी 3D/6-Way सक्शन टेक्नोलॉजी और स्टीम ऑटो-क्लीन विकल्पों के लिए प्रसिद्ध है, जो हाई सक्शन पावर और बेहतर ग्रीस रिडक्शन प्रदान करता है। Elica चिमनी स्टाइलिश डिज़ाइन और फिल्टरलेस/हीट ऑटो-क्लीन मॉडलों पर ज़ोर देता है, जो तेज़ सक्शन और कम शोर वाले ऑपरेशन के लिए जाने जाते हैं। Hindware अक्सर किफायती रेंज में थर्मल ऑटो-क्लीन और मोशन सेंसर जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, साथ ही कुछ मॉडलों में BLDC मोटर के साथ बेहतर ऊर्जा दक्षता भी देता है। Kaff प्रीमियम और लक्जरी डिज़ाइन पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें BLDC मोटर, ड्राई हीट ऑटो-क्लीन, और उच्च बिल्ड क्वालिटी मिलती है। वहीं, Glen अपने बैफल फिल्टर और फिल्टरलेस दोनों तरह के डिजाइन, साथ ही वाई-फाई कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ एक संतुलित प्रदर्शन देता है।
तो आइए अब नजर डालते हैं इन मशहूर ब्रांड के विकल्पों पर। वहीं, किचन व घर के ऐसे ही अन्य उपकरणों की जानकारी मिलेगी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर