सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और गर्म पानी का झंझट भी। जहां लोग इस समय गीजर को लेना पसंद करते हैं तो वहीं अगर आपको बजट की दिक्कत है तो बढ़िया कंपनी की इमर्शन रॉड को आप अपना बना सकते हैं वो भी मात्र ₹1000 के अंदर। ये इस्तेमाल करने में आसान होती है, जल्दी पानी गर्म करके देती हैं और सबसे खास बात आसानी से कहीं भी इन्हें रखा जा सकता है। यानी गीजर की तरह इन्हें लगाने के लिए आप दीवार में तोड़-पिट नहीं करवानी पड़ेगी। यहां पर आपको Bajaj, Usha, Orient और Longway जैसी कंपनियों के बढ़िया विकल्प के बारे में बताया गया है जो सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं, यानी पानी को गर्म करने के साथ ये आपकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं। इनमें अलग-अलग वॉट क्षमता की दी गई है जो इन्हें घर पर इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त बनाती है। लेख लिखते समय यहां बताए गए विकल्पों की कीमत ₹1000 के अंदर हैं, हालांकि भविष्य में अमेजन पर मिलने वाले डिस्काउंट और डील्स के तहत इनकी कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए हमारे ग्राहक एक बार अमेजन की वेबसाइट जरूर चेक कर लें।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर जा सकते हैं।
नीचे आपको ₹1000 के अंदर आने वाली बढ़िया इमर्शन रॉड के विकल्प देखने को मिल जाएंगे।