जून का महीना आ चुका है और यह अपने साथ तेज़ धूप, उमस और पसीना लेकर आया है। ऐसे में क्या आप भी अपनी बेजान और रूखी त्वचा से परेशान हो रही हैं? तो आपको जरूरत है अपनी त्वचा की देखभाल करने की। इस मौसम में त्वचा की देखभाल करना बेहद ज़रूरी हो जाता है। आपकी लापरवाही आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और साथ ही मुहांसे, त्वचा का रूखापन और कई सारी परेशानियों को भी उत्पन्न कर सकते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा गर्मियों में भी तरोताज़ा, चमकदार और हेल्दी बनी रहे, तो आज हम कुछ टिप्स लेकर आएं हैं जो आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकते हैं। जैसे, आप खुद को नमीयुक्त रखने के लिए ढेर सारा पानी पी सकती हैं, हफ्ते में 1-2 बार स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं और साथ ही सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें। ये कुछ बेसिक टिप्स के जरिए आप अपनी त्वचा का बखूबी ख्याल रख सकती है और साथ ही इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्टस को अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल भी कर सकती हैं।
गर्मियों के मौसम में स्किन केयर क्यों जरूरी है?
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ते जाती है वैसे-वैसे शुरू हो जाती है त्वचा की समस्याएं। कभी पिंपल्स तो कभी रूखी और बेजान त्वचा की समस्या, सभी मिलकर हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसे हम अपने शरीर को बढ़िया रखने रखने के लिए कसरत करते हैं और संतुलित आहार लेते हैं, वैसे ही त्वचा को भी देखभाल की ज़रूरत होती है। ऊपर से ये रोज दिन की धूप और धूल से भी त्वचा को नुकसान हो सकता है। इन सबसे बचने के लिए जरूरी है सही स्किन केयर टिप्स, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकता है। आप अगर नियमित रूप से Summer Skin Care करती हैं तो आपकी त्वचा साफ, स्वस्थ्य और निखरी हुई नजर आ यक्ति है जिससे आप अंदर से भी बढ़िया महसूस कर सकती हैं। साथ ही रोजाना त्वचा की सफाई, टोनर का इस्तेमाल और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से पोर्स बंद नहीं होते हैं जिससे गर्मियों में होने वाले पिंपल्स जैसी समस्याएं कम हो सकती है। थोड़ी सी रोजाना की मेहनत से आप पा सकती हैं सुंदर, स्वस्थ और दमकती त्वचा।
गर्मियों के स्किन केयर के लिए कौन-कौन से प्रोडक्टस है जरूरी?
गर्मी के मौसम में त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान तेज धूप, पसीना और धूल से होता है। ऐसे में सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपकी त्वचा को सुरक्षित, साफ़ और तरोताज़ा बनाए रख सकती है। जैसे, आप जब भी घर से बाहर जाए तो बढ़िया ब्रांड के सनस्क्रीन को लगा कर ही जाएं जो SPF 30 या उससे अधिक वाला हो, जिससे यह आपकी त्वचा को UVA और UVB दोनों से सुरक्षा कर सके। इसके अलावा गर्मियों में कोशिश करें कि भारी क्रीम के बजाय हल्का और जेल वाला मॉइश्चराइज़र लगाने की, ताकि चेहरे पर भारीपन महसूस ना हो। साथ ही सुबह और रात दोनों समय नीम, चंदन या तुलसी युक्त फेसवॉश इस्तेमाल कर सकती हैं जो पसीना को साफ रखने में मदद कर सकता है। टोनर से पोर्स टाइट रहते हैं, इसलिए June 2025 समर स्किन केयर टिप्स में आप खीरे या गुलाब जल वाला टोनर शामिल कर सकती हैं जो त्वचा को ठंडक और ताजगी डेटा रहेगा और आपकी त्वचा दमकती रहेगी। होंठों को धूप से बचाने के लिए SPF युक्त लिप बाम भी बेहद जरूरी है। साथ ही, अगर धूप से जलन या रैशेज़ हो जाता है तो एलोवेरा जेल इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें -
- जानिए सुबह और रात के इन Skin Care Routine के बारे में
- इस Hair Care रूटीन के साथ रख सकती हैं अपने Curls का ख्याल
- कम Products के साथ कैसे पा सकते हैं खूबसूरत Party Look?
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।