त्योहारों में दमकती हुई त्वचा पाने के लिए देखें स्टेप बाय स्टेप फेशियल गाइड

त्योहार का मौसम आते ही, महिलाओं के दिमाग में स्किन केयर का ख्याल आने लग जाता है, इसलिए आज हम यहां स्टेप बाय स्टेप फेशियल करने के गाइड बता रहे हैं जिससे आपकी त्वचा त्योहारों के दिनों में दमकती हुई नजर आ सकती है।

स्टेप बाय स्टेप फेशियल गाइड

त्योहारों का मौसम आते ही हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा दमकता और तरोताजा नजर आए। लेकिन भाग-दौड़ और कामकाज के बीच अक्सर हम अपनी स्किन के लिए सही समय नहीं निकाल पाते। अगर आप भी इस बार फेस्टिव सीजन में नैचुरल और हेल्दी ग्लो पाना चाहती हैं, तो यहां आपको आसान स्टेप बाय स्टेप फेशियल गाइड बताया गया है, जिसे आप अपना सकती हैं। वहीं, कुछ बढ़िया प्रोडक्टस के विकल्प भी दिए गए हैं जिन्हें आप अपना सकती हैं और त्योहार के समय चमकती हुई त्वचा पा सकती हैं। 

स्टेप बाय स्टेप देखें फेशियल करने के तरीके 

स्टेप 1: क्लींजिंग - सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश या क्लींजर से अच्छे से साफ करना चाहिए। इससे धूल, पसीना और मेकअप के कण निकल जाएंगे और स्किन फेशियल के अगले स्टेप के लिए तैयार हो जाएगी।

स्टेप 2: एक्सफ़ोलिएशन- अब चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब कर सकती हैं। यह स्किन की डेड सेल्स हटाने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स को कम करता है। ध्यान रखें, ज़्यादा रगड़ें नहीं ताकि त्वचा पर लालपन न आए।

स्टेप 3: स्टीम - गर्म पानी की भाप चेहरे पर 5–7 मिनट लेना चाहिए। इससे पोर्स खुलेंगे और गंदगी आसानी से बाहर आ जाएगी। आप चाहें तो पानी में नींबू के छिलके या पुदीना डालकर स्टीम ले सकती हैं, ताकि त्वचा को अतिरिक्त ताजगी मिल सके।

स्टेप 4: मसाज - मसाज क्रीम या ऑयल लेकर हल्के गोलाकार मूवमेंट में मसाज कर सकती हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, चेहरे में नमी लाता है और नैचुरल ग्लो दे सकता है।

स्टेप 5: फेस पैक - अपने स्किन टाइप के अनुसार होममेड फेस पैक लगा सकती हैं। ड्राई स्किन के लिए दूध और शहद, ऑइली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल और सेंसिटिव स्किन के लिए एलोवेरा जेल सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

स्टेप 6: टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग - फेस पैक हटाने के बाद टोनर लगाकर पोर्स बंद करें और फिर मॉइस्चराइजर से त्वचा को हाइड्रेट कर सकती हैं।

आपको कहीं और ना भटकना पड़े इसलिए हम यहां 5 बेहतरीन प्रोडक्ट के विकल्प लाएं हैं जिन्हें आप नीचे देख सकती हैं। ऐसे ही स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट के बारे में जानकारी के लिए ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जा सकती हैं।

Loading...

  • Loading...

    Lotus Herbals Radiant Diamond 5 In 1 Facial Kit

    Loading...

    01

    Loading...

  • Loading...

    O3+ Power Brightening Facial Kit

    Loading...

    02

    Loading...

  • Loading...

    Jovees Herbal Brightening Facial Kit

    Loading...

    03

    Loading...

  • Loading...

    NutriGlow Gold Kesar Facial Kit

    Loading...

    04

    Loading...

  • Loading...

    VLCC Papaya Fruit Facial Kit

    Loading...

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या हर दिन फेशियल किया जा सकता है?
    +
    नहीं, हर दिन फेशियल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। हफ्ते में एक या दो बार फेशियल करना पर्याप्त हो सकता है।
  • क्या फेशियल के बाद मेकअप करना ठीक है?
    +
    फेशियल के तुरंत बाद मेकअप करने से बचना चाहिए, ताकि त्वचा सांस ले सके और फेशियल का असर अच्छी तरह हो।
  • फेशियल के बाद त्वचा को कैसे हाइड्रेटेड रख सकते हैं?
    +
    फेशियल के बाद त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे त्वचा में नमी बनी हुई रह सकती है।