जब बात बालों के सही देखभाल की आती है तो ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खों को ही आजमाना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनको भरोसा होता है कि घरेलू नुस्खे अगर फायदा नहीं करेंगे तो इनसे कम से कम बालों को नुकसान भी नहीं होगा। हालांकि आजकल व्यस्तता भरे जीवन के कारण लोगों के पास इतना समय नहीं रह गया है कि वे घरेलू नुस्खों को आजमा सकें। ऐसे में लोगों घरेलू चीजों से ही सही पोषण मिल सके इसलिए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट में ऐसे चीजों का प्रयोग करने लगी हैं, जिनका इस्तेमाल हम अपने बालों को सही पोषण देने के लिए घर पर ही करते हैं। इन्हीं में से एक है अनियन शैंपू। अगर आप भी अपने बालों के लिए ऑनियन यानी प्याज के गुणों भरपूर शैंपू लेने की सोच रहे हैं तो यहां आपको विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकते हैं।
अनियन शैंपू के फायदे क्या हैं?
विशेषज्ञों के अनुसार प्याज में सल्फर, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। यही वजह है कि आजकल प्याज के गुणों वाले काफी सारे हेयर केयर प्रोडक्ट मार्केट में मिलने लगे हैं। वहीं शैंपू की बात करें तो अनियन शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प से खुजली और डैंड्रफ की समस्या कम होती है। प्याज में सल्फर होता है, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बालों का टूटना कम होता है और बाल अच्छे से विकास करते हैं। साथ ही जल्दी लंबे भी होते हैं। हालांकि हर किसी के सिर की त्वचा और बालों का प्रकार अलग-अलग होता है, इसलिए ऐसा जरूरी नहीं है कि यह हर किसी के लिए सूटेबल हो। ऐसे में अपने लिए अनियन शैंपू लेने से पहले अपने बालों की क्वालिटी पहचान लें या फिर किसी जानकार की सलाह पर ही इसे ट्राई करें।