कैमरा की दुनिया में सोनी और निकॉन दोनों ही बेहद मशहूर नाम हैं। हालांकी, जब दोनों में से किसी एक ब्रांड को चुनना हो तो यह थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। ऐसे में अगर आप एक शानदार क्वालिटी वाला मिररलेस कैमरा लेने के बारे में सोच रहे हैं, मगर Sony और Nikon दोनों ब्रांड के बीच किसी एक को चुनने के लिए उलझन में हैं तो यहां पर आपको दोनों ही ब्रांड के मिररलेस कैमरा से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। आप यहां पर सोनी और निकॉन दोनों ब्रांड के मिररलेस कैमरा के विकल्प के साथ ही उनके फीचर्स, खूबियां और कमी के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं। यह जानकारी आपको दोनों ब्रांड में से किसी एक को चुनने में होने वाली उलझन से छुटकारा दिला सकती है और आप अपने लिए आसानी से किसी एक ब्रांड के Mirrorless Camera को अपनी गैजैट गली में शामिल कर पाएंगें।
सोनी और निकॉन मिररलेस कैमरा के कुछ खास अंतर
वैसे तो पेशेवर फोटोग्राफर्स द्वारा सोनी और निकॉन दोनों ही कंपनी के मिररलेस कैमरा पसंद किए जाते हैं। मगर दोनों के बीच कुछ खास अंतर ऐसे भी हैं, जो इन्हें एक-दूसरे से परस्पर भिन्न बनाते हैं। अगर बात करें Sony मिररलेस कैमरा की तो यह अपने बेहतरीन ऑटोफोकस सिस्टम के लिए जाना जाता है। वहीं जो लोग निकॉन मिररलेस कैमरा इस्तेमाल करते हैं, वो अक्सर इसके शानदार रंग और कंट्रास्ट की तारीफ करते हैं। इसके अलावा सोनी अपने हल्के और कॉम्पैक्ट डिजाइन के लिए भी फोटोग्राफर्स के बीच काफी मशहूर है, जबकि सोनी की अपेक्षा Nikon मिररलेस कैमरा अधिक मजबूत और थोड़े बड़े होते हैं। इनकी बैटरी लाइफ की बात की जाए तो आपको सोनी की तुलना में निकॉन मिररलेस कैमरा में ज्यादा बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है।