क्या आप भी बजट में 4K टीवी की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो इधर-ऊधर जाने के बजाय आपको अमेजन पर इसके विकल्प देखने चाहिए। अमेजन आपको ₹40,000 के अंदर ही मशहूर ब्रांड Samsung के क्रिस्टल 4K टीवी लेने का मौका दे रहा है। हम इन्हीं में से कुछ के विकल्प यहां लेकर आए हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ आपके मनोरंजन का मजा भी दोगुना कर सकते हैं। तमाम स्मार्ट फीचर्स से लैस सैमसंग क्रिस्टल टीवी ना सिर्फ स्पष्ट विजुअल्स देने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि इनमें कई ऐसे फंक्शन मिलते हैं जो इन्हें साधारण टीवी से एकदम अलग बनाते हैं। वैसे आपको बता दें, कि इस कीमत में आपको फिलहाल 43 और 55 इंच टीवी के विकल्प ही मिल पाएंगें। ऐसे में अगर आपका कमरा छोटा या मीडियम साइज है, तो इसके 43 इंच टीवी अच्छे रहेंगे। वहीं, बड़े कमरे के लिए आप 55 इंच टीवी के विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं। हालांकि, इससे पहले यह देख लीजिए कि ये टीवी 4K पिक्चर क्वालिटी देने के अलावा और कौन से खास फीचर्स के साथ आते हैं? इसके लिए हमने नीचे इनके कुछ विकल्पों को शामिल किया है, जहां इससे जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है-
टीवी के अलावा स्पीकर्स, लैपटॉप, टैबलेट जैसे विषयों पर जानकारी पाने के लिए गैजेट गली पर क्लिक करें।
नोट: टीवी की कीमतें अमेजन परिवर्तन के अधीन हैं। ऐसे में पाठकों को वर्तमान कीमत अमेजन पर देखने की सलाह दी जाती है। कीमतें कम या ज्यादा होने की हमारे द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं पेश की जाती है।