14 फरवरी को पूरी दुनियाभर में प्यार का दिन वेलेंटाइन डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए रोमांटिक डिनर डेट, मूवी डेट या साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं। वहीं, अगर आपको और आपके पार्टनर को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाई है, तो आपको निराश होने जरूरत नहीं है। आप घर पर ही अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक के-ड्रामा देखकर इस प्यार के दिन का जश्न मना सकते हैं।
आप चाहे के-ड्रामा के दीवाने हों या कोरियन ड्रामा की दुनिया को आपने अभी-अभी एक्स्प्लोर करना शुरू किया हो, आपके पास रोमांटिक के-ड्रामा शोज़ की कमी नहीं होगी, जो आपको हंसाएंगे, रुलायेंगे और रोमांच से भर भी देंगे। पैशनेट लव स्टोरीज़ से लेकर रोमांटिक पलों तक, ये बेहतरीन के-ड्रामा शोज़ आपके लिए वेलेंटाइन डे पर एक यादगार नाइट के साथ एकदम सही मूड सेट करेंगे। तो देरी किस बात की है, हम आपको इस आर्टिकल में 8 सबसे पॉपुलर रोमांटिक कोरियन-ड्रामा सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
लवली रनर कोरियन ड्रामा शो बहुत ही खूबसूरत है, जिसमें कोरियन एक्ट्रेस Kim Hye-yoon ने इम सोल की भूमिका निभाई है। इम सोल का दिल तब टूट जाता है, जब उसके पसंदीदा के-पॉप स्टार Ryu Sun-jae की रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है। इसके बाद, इम सोल को एक रहस्यमय घड़ी मिलती है, जो उसे अतीत में ले जा सकती है। अतीत में जाकर, इम सोल समय के खिलाफ दौड़ती है ताकि वह उन इंसीडेंट्स को सही कर पाए, जो उसके के-पॉप स्टार की मौत का कारण बने थे।
यह स्लो मैलोडीड्रामा रोमांस है, जो यूथ को कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप से रूबरू कराता है। इस शो की कहानी एक महिला के बारे में है, जो अपने बेस्ट फ्रेंड के छोटे भाई के प्यार में पड़ जाती है और अपने रिलेशनशिप को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के बनाए गए नियमों से लड़ते हुए नजर आती है।
इसे भी पढ़ें - कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट
इस के-ड्रामा शो की कहानी एक युवा लड़की की है, जो सियोल में रहती है और वहां पर उसके साथ कई घटनाएं घटित होती हैं। इसके बाद, वह अपने होमटाउन जाने का फैसला करती है, जहां उसकी मुलाकात Im Eun Seop नाम के एक बुकस्टोर के मालिक से होती है। फिर, दोनों हीलिंग और माफी की यात्रा पर निकलते हैं और आखिर में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।
इस के-ड्रामा सीरियल में Se Hwa नाम की एक रहस्यमयी जलपरी खुद को एक मछुआरे के जाल में फंसा हुआ पाती है। जब Joon Jae नाम का मछुआरा उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाता है, तो जलपरी उसके साथ शहर चली जाती है। जब, वह इंसानी दुनिया की परेशानियों को देखती और समझती है, तो उसे धीरे-धीरे मछुआरे से प्यार हो जाता है।
इस कोरियन ड्रामा शो की कहानी एक हाईस्कूल स्टूडेंट की है, जो खुद को लेकर काफी सेल्फ-कॉन्शियस होती है। खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए हमेशा मेकअप लगाकर रखती है, लेकिन जब वह अपने क्लासमेट Lee Su Ho से मिलती है, तो सब कुछ बदल जाता है। उसका क्लासमेट उसे वैसे ही स्वीकार कर लेता है, जैसी वह बिना मेकअप के दिखाई देती है। बाद में, दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।
इस के-ड्रामा सीरियल में एक साउथ कोरियन उत्ताराधिकारी पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में नॉर्थ कोरिया में लैंड कर जाती है। जब उसे होश आता है, तो वह खुद को नॉर्थ कोरिया सेना के अधिकारी के पास पाती है। सेना अधिकारी का रोल कोरियन एक्टर Hyun Bin ने निभाया है, जो शो में दक्षिण कोरियाई उत्तराधिकारी की जान बचाने और उसे छिपाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है, जिसकी वजह से दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत होती है।
इसे भी पढ़ें - K Obsessed: फ्री में देखें ये चर्चित कोरियन ड्रामा
इस कोरियन-ड्रामा शो में एक लापरवाह लड़के की मुलाकात राजनेता की बेटी से होती है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, इसके बाद उन्हें लग्जीरियस-पावरफुल लाइफ और एक साथ रहने के बीच मुश्किल ऑप्शन चुनने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इस के-ड्रामा शो में कोरियन एक्टर गोंग यू ने एक मिलिट्री जनरल की भूमिका निभाई है, जिसे हमेशा अमर रहने का वरदान मिलता है और अपने करीबियों को मरते हुए देखने का श्राप भी। इससे आजाद होने के लिए उसे एक इंसान महिला से शादी करनी होती है।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Dayपेज।
Image Credit - IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।