साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और दिसंबर में सस्पेंस, रोमांस और दिलचस्प कहानियों वाली कई फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। लेकिन, आज हम यहां सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की नहीं, बल्कि अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।
अमेजन प्राइम ने पॉपुलर सीरीज के सीक्वल्स के साथ इस महीने कई दिलचस्प कहानियों वाली फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है। दिसंबर 2024 में प्राइम पर सिंघम अगेन से लेकर सीक्रेट लेवल तक, जैसी कई फिल्में और सीरीज ने दस्तक दी है। आइए, यहां देखते हैं प्राइम की दिसंबर रिलीज की लिस्ट।
दिसंबर 2024 में प्राइम पर ये फिल्में और वेब सीरीज हुईं रिलीज
सिंघम अमेन
View this post on Instagram
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट फीस के साथ देखा जा सकता है। रोहित शेट्टी की स्टार स्टडड कॉप ड्रामा में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। सिंघम अगेन की कहानी को रामायण के साथ कनेक्ट करते हुए एक विलेन के इर्द-गिर्द बुना है। जो अपने पिता और दादा का बदला लेने के लिए पुलिस ऑफिसर सिंघम यानी अजय देवगन की पत्नी को किडनैप करके श्रीलंका ले जाता है।
इसे भी पढ़ें: 'लकी बसखर' से लेकर 'सिकंदर का मुकद्दर' तक, नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन 6 फिल्मों से आपका वीकेंड हो सकता है सुपरहिट
अग्नि
प्रतीक गांधी और दिव्येंदु स्टारर अग्नि भी प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज की कहानी में एक ऐसी जीजा-साले की जोड़ी देखने को मिल रही है, जो शहर में आग लगने की दुर्घटनाओं के पीछे की मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, उनकी यह कोशिश इतनी आसान नहीं होती है और उन्हें खूब सारे उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।
सीक्रेट लेवल सीजन 1
यह एक नया एडल्ट एनिमेटेड एंथोलॉजी सीरीज है, जो असल कहानियों पर आधारित है। इस सीरीज की दिलचस्प और खास बात यह है कि इसकी कहानी आइकॉनिक वीडियो गेम्स के अंदर की दुनिया दिखाती है। अमेजन प्राइम पर मौजूद इस सीरीज के 15 एपिसोड गेम्स और गेमर्स के लिए सेलिब्रेशन जैसे हैं।
Jack in Time for Christmas
यह एक क्रिसमस फिल्म है, जिसे एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द बुना गया है जो त्योहार के मौके पर घर पहुंचने के लिए पूरे अमेरिका और ब्रिटेन में दौड़ता नजर आता है। जैक इन टाइम फॉर क्रिसमस में छुट्टियों के दौरान होने वाली भागमभाग नजर आती है, जो कभी हंसाती और कभी हैरान कर जाती है। खूब सारे उतार और चढ़ाव से भरी यह फिल्म भी प्राइम पर देखी जा सकती है।
बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
पहले सीजन से खूब पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद बंदिश बैंडिट्स का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम पर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के पहले सीजन में राजस्थानी पृष्ठभूमि देखने को मिली थी, जिसमें शास्त्रीय संगीत सीखने वाला एक लड़के और उभरती पॉप स्टार लड़की के बीच लव एंगल देखने को मिला था। लेकिन, सीजन के आखिरी तक आते-आते कुछ ऐसा होता है कि दोनों अलग हो जाते हैं। वहीं, सीजन 2 में दोनों की म्यूजिकल जर्नी एक बार फिर दोनों को साथ लेकर आई है।
इसे भी पढ़ें: रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस का गजब मिक्सचर हैं ये 6 पाकिस्तानी फिल्में, OTT पर सकती हैं देख
द स्टिकी (सीजन 1)
यह एक कॉमेडी-क्राइम सीरीज है, जिसमें एक कैनेडियन मेपल सिरप किसान की कहानी देखने को मिलती है। जो ब्यूरोक्रेटिक अथॉरिटीज के धमकाने के बाद डर जाती है और क्राइम पर बैठती है। अमेजन पर स्ट्रीम हो रही इस सस्पेंस, कॉमेडी और क्राइम सीरीज की कहानी आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर करती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB and Instagram (@deepikapadukone)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों