क्राइम लॉ पर बनी हैं ये फिल्में, देखकर समझ आ जाएगा कानून

क्या आप फिल्में देखने की शौकीन हैं? क्या आप रोमांस-ड्रामा से हटकर कुछ देखना चाहती हैं? तो यहां क्राइम लॉ पर बनीं मूवीज के नाम बताए गए हैं, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कानून की समझने में मदद करेंगी।
law crime justice movies

क्राइम लॉ पर बेस्ड इन फिल्मों को ना करें मिस

जय भीम

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम एक कमाल की लीगल ड्रामा है। इस फिल्म में एक ट्राइबल कपल राजाकन्नू और सेनगनी की कहानी दिखाई गई है, जो एक ऊंची जाति के शख्स के लिए काम करते हैं। फिल्म में राजाकन्नू पर चोरी का आरोप लग जाता है, और पुलिस सेनगनी और राजाकन्नू को गिरफ्तार कर लेती है और उनके परिवार को परेशान करती है। तब एक वकील उनका केस लेता है और सच को बाहर लेकर आता है। जय भीम फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

courtroom drama movies, must watch lawyer movies

शाहिद

कोर्ट रूम ड्रामा दिखाने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में हम यहां सबसे पहले राजकुमार राव स्टारर फिल्म शाहिद की बात कर रहे हैं। हंसल मेहता डायरेक्टेड फिल्म शाहिद एक रियल लाइफ वकील की कहानी पर बेस्ड है। शाहिद फिल्म में वकील के बचपन से लेकर एक रिस्पेक्टेड वकील बनने की जर्नी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी शाहिद के इर्द-गिर्द घूमती है और बताती है कि कैसे उन्हें बचपन में भेदभाव झेलना पड़ा और कैसे उन्होंने अपने जैसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए वकील बनने का फैसला लिया। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार

आर्टिकल 375

अजय बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर्टिकल 375 भी एक बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा है। इस फिल्म की कहानी एक रेप केस के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में आरोपी के खिलाफ सारे सबूत होते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है। ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म आर्टिकल 375 को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

दामिनी

तारीख पर तारीख...वाला डायलॉग आपने बहुत सुना होगा। लेकिन क्या जानती हैं यह डायलॉग फिल्म दामिनी का है। फिल्म दामिनी की कहानी एक घरेलू नौकरानी के रेप के मामले को दिखाती है। इस फिल्म में बहुत सारे ऐसे डायलॉग्स हैं, जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे। दामिनी फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

पिंक

best criminal law movies in hindi

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हाड़ी स्टारर फिल्म पिंक की कहानी भी क्राइम और लॉ के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सीनियर वकील के तौर पर दिखाई दे रहे हैं, जो न्याय और हक की लड़ाई लड़ते हैं। पिंक फिल्म में ज्यादातर सीन्स कोर्टरूम के दिखाए गए हैं, जिसमें समाज में महिलाओं की सेफ्टी और सिक्योरिटी के मुद्दों पर बात की गई है। पिंक फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवीज, देखें लिस्ट

मुल्क

तापसी पन्नू, ऋषि कपूर और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म मुल्क की कहानी एक मुस्लिम परिवार के वकील पर बेस्ड है, जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर से आता है। फिल्म में सुख-चैन से रहने वाले परिवार की जिंदगी तब पलट जाती है, जब वकील का भांजा आतंकी हमले का हिस्सा बन जाता है। सामाज वकील के पूरे परिवार का बहिष्कार करना शुरू कर देता है। तब वकील की बहू, अपने परिवार की इज्जत और सम्मान को वापस लाने के लिए कोर्ट पहुंचती है। मुल्क फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP