ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये फिल्में और सीरीज बना देंगी आपका वीकेंड खास, चेक करें लिस्ट

इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस सप्ताह आपको बोर होने के जरूरत नहीं हैं। इन सीरीज और फिल्मों को देखें और वीकेंड एन्जॉय करें।

 
, Which movies are releasing in OTT,

वीकेंड चल रहा है और इस संडे यदि आप तेज धूप में बाहर जाना अवॉइड करना चाह रहे हैं, तो क्यों न फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ मिलकर ओटीटी पर रिलीज हुई इन नई ओटीटी सीरीज और फिल्मों को देखकर वीकेंड को बर्बाद होने से बचाएं। फिलहाल तो तापमान अपने चरम पर है, देश के कई बड़े राज्य एवं शहरों में 45-50 डिग्री तक तापमान का पारा गर्म है। ऐसे में यदि आप दिन ढलने के बाद भी घर से बाहर जा रहे हैं, तो भी आपको बाहर गर्मी का एहसास होगा। ऐसे में इन खास ओटीटी रिलीज और सीरीज को देखकर अपना टाइम स्पेंड करें।

पंचायत सीजन 3

हालही में 28 मई को रिलीज हुई पंचायत सीजन 3 हर कहीं ट्रेंड कर रही है। चंदन कुमार के द्वारा लिखे गए इस वेब सिरीज में मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार अहम भूमिका में नजर आईं हैं। धमाकेदार दो सीजन के बाद इसका तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है इसे अमेजॉन प्राइम में देख मजा लें।

डेढ़ बीघा जमीन

डेढ़ बीघा जमीन 31 मई को जियो सिनेमा प्रीमियम में रिलीज हुई है। इस फिल्म को पुलकित ने लिखा और डायरेक्ट किया है, खुशाली कुमार, विनोद नहरडीह और फैसल मलिक ने फिल्म में मुख्य भूमिका पेश की है।

इसे भी पढ़ें: Kota Factory 3 Release Date Out: 'कोटा फैक्ट्री' की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब लौट रहे है 'जीतू भईया'

स्वातंत्र्यवीर सावरकर

स्वातंत्र्यवीर सावरकर में रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं, विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी के जीवन और उनके संघर्ष को दिखाया गया है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।

इलीगल 3

इलीगल 3 29 मई को जियो सिनेमा में रिलीज हुई है, इस सीरीज को साहिर रजा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज की दो सीजन पहले ही आ चुकी है, इलीगल 3 में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पीयूष मिश्रा, सत्यदीप मिश्रा, नील भूपालम, इरा दुबे और ज़ैन मैरी खान लीड रोल में हैं।

इसे भी पढ़ें: जून के महीने में OTT पर रिलीज होंगी ये खास वेब सीरीज

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो

जान्हवी कपूर और राजकुमार अपने फिल्म मिस्टर और मिसेज माही को प्रमोट करने के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आएंगे। यह एपिसोड 1 जून को नेटफ्लिक्स पर लाइव होगा।

राइजिंग वाइस

राइजिंग वाइस 31 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज में एक 17 साल की लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने हाई स्कूल यौन उत्पीड़न को रिपोर्ट करती है। इस सीरीज में निकोल वालेस, क्लारा गैल, आइचा विलावरडे लीड रोल में हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP