दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और AQI ने हमारे जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। धुंध और पॉल्यूशन की वजह से गले में खराश और आंखों में जलन होने लगती है, ऐसे में घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है। वहीं, घर में पूरा दिन बैठे-बैठे बोरियत होने लगती है। ऐसे में एंटरटेनमेंट के लिए सस्पेंस और रोमांच से भरी कहानियां एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई कमाल की कहानी और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज मौजूद हैं। इनमें से कई की कहानी आपको पूरी-पूरी रात जागकर बिंज वॉच करने पर भी मजबूर कर देंगी। आइए, यहां देखते हैं कि पॉल्यूशन के बीच घर बैठे कौन-सी वेब सीरीज आपका एंटरटेनमेंट कर सकती हैं।
सस्पेंस और रोमांच से भरपूर ये वेब सीरीज करेंगी जबरदस्त एंटरटेनमेंट
1000 बेबीज
इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक बूढ़ी औरत का किरदार निभाया है। नीना गुप्ता का किरदार खूब सारे रहस्यों से भरा है, वह घने जंगल के बीच अकेले रहती है और हुलिया तो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 1000 बेबीज में अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला-बदली देखने को मिलती है। अब बच्चों की अदला-बदली कैसे होती है और इसके पीछे किसका हाथ है, यह आप 1000 बेबीज सीरीज में देख सकते हैं। नीना गुप्ता स्टारर सीरीज को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:ऑफिस वर्क लोड को वीकेंड पर करना चाहती हैं छू-मंतर, तो ओटीटी पर देख डालें ये पांच कॉमेडी थ्रिलर फिल्में
द गोन गेम
इस सीरीज की कहानी की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन के लापता होने से शुरू होती है। जब बिजनेसमैन के लापता होने के बाद जांच शुरू होती है, तब उसके परिवार और एसोसिएट्स से जुड़े राज सामने आते हैं, जिसके बाद पता चलता है कि यह आम गुमशुदगी का केस नहीं है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
मर्जी
इस सीरीज में अहाना कुमरा, राजीव खंडेलवाल और अभय वर्मा ने लीड रोल निभाया है। सस्पेंस से भरी इस 6 एपिसोड की वेब सीरीज की कहानी एक लड़के और लड़की से शुरू होती है, जो एक रात डेट पर जाते हैं। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब डेट के अगले दिन लड़के पर लड़की रेप का आरोप लगाती है। थ्रिलर वेब सीरीज मर्जी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
नवंबर स्टोरी
अब नवंबर के महीने में 'नवंबर स्टोरी' देखना तो बनता ही है। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में एक पिता और बेटी की कहानी देखने को मिलती है, जिनकी एक घटना के बाद पूरी जिंदगी बदल जाती है। तमन्ना भाटिया स्टारर इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार
बृंदा
इस सीरीज में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने लीड रोल निभाया है। थ्रिलर और सस्पेंस वाली इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला ऑफिसर पर बेस्ड है, जिसे अपने सीनियर अधिकारियों से किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता है। इसके बावजूद, वह एक रहस्यमयी मर्डर केस को सुलझाने का फैसला करती है। बृंदा सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
कोहरा
सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। कोहरा सीरीज की कहानी दो पुलिस अफसरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक NRI दूल्हे के मर्डर केस की जांच कर रहे होते हैं। कहानी में NRI दूल्हे का शादी से दो दिन पहले मर्डर हो जाता है। जांच में दूल्हे के परिवार, दोस्तों और कई के राज खुलकर सामने आते हैं। सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज कोहरा को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों