Killer Soup trailer: मनोज बाजेपयी-कोंकणा सेन शर्मा की क्राइम और सस्पेंस से भरपूर इस खास वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की एक धमाकेदार वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। 

 

killer soup

मनोज बाजपेयी एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। क्राइम थ्रिलर से भरपूर 'किलर सूप' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में आपको संपेस और क्राइम देखने को मिलने वाला है। ये शो नेटफ्लिक्स पर 11 तारीख को रिलीज होने वाला है।

डबल रोल में नजर आए मनोज बाजपेयी

इस धमाकेदार सीरीज को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी डबल रोल में नजर आने वाले हैं। मनोज बाजपेयी अपनी धमाकेदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वैसे ही इस सीरीज की कहानी भी काफी धांसू लग रही हैं।

ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर की शुरुआत अस्पताल में बेड से होती हैं। पहले मनोज बाजपेयी ‘तू ही रे..तू ही रे’गाना गाते हुए नजर आते हैं। इस खास सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आ रही हैं। स्वाति शेट्टी ने इस सीरीज में एक चतुर महिला का किरदार निभाया है। वही मनोज बाजपेयी का इस सीरीज में डबल रोल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-मनोज बाजपेयी ने की शाहरुख खान की तारीफ, जानिए क्या कहा

ट्रेलर है खास

इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही लोग ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 2 मिनट 22 सेकेंड का इस खास ट्रेलर की कहानी काफी जबरदस्त है। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह सीरीज भी काफी खास होने वाली हैं। ट्रेलर में मनोज तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। 'किलर सूप' में गैंगस्टर टाइप किरदार दिख रहे हैं और कॉप के रोल में नासर जैसे सुपरहिट एक्टर नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह खास वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें-इस तरह शुरू हुई थी रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा की लव स्टोरी, अलग होने के 5 साल बाद लिया था तलाक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP