कलर्स टीवी का चर्चित कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ का सीजन 2 इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ है। इसी बीच इस शो में एक पुराने कंटेस्टेंट के दोबारा आने की खबरें सामने आ रही हैं। जी हां लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) में एक टीवी हसीना फिर से एंट्री लेने जा रही हैं। सीजन 2 शुरू होने के बाद से ही इनका नाम चर्चा में भी बना हुआ है। ऐसे में शो के मेकर्स ने दोबारा उस हसीना की वापसी करने का फैसला लिया। वहीं खुद भी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की कन्फर्मेशन दी है। इस खबर के बाद से फैंस काफी खुश हैं।
निया शर्मा लाफ्टर शेफ 2 में दोबारा करेंगी एंट्री
आपको बता दें जिस हसीना की लाफ्टर शेफ 2 में एक बार फिर वापसी होने जा रही है वो निया शर्मा है। बीते एपिसोड में बिग बॉस में नजर आ चुकी प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ने शो से एग्जिट कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्नारा ने इस शो के मेकर्स के संग तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जो कि अब पूरा हो चुका है। ऐसे में अब मन्नारा को शो से बाहर तो जाना था। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि निया शर्मा को मन्नारा की जगह शो रिप्लेस किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें निया शर्मा पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने शो में दोबारा एंट्री ली है।
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
View this post on Instagram
निया शर्मा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक बार फिर लाफ्टर शेफ 2 में अपनी कुकिंग की कला दिखाने आ रही हैं। इसके साथ ही वीडियो को देखकर यह बात भी साफ हो गई कि इस बार भी निया के संग कॉमेडियन सुदेश लहरी की जोड़ी देखने को मिलेगी। वीडियो में सुदेश लहरी कहते नजर आ रहे हैं कि 'ये लाफ्टर शेफ में मेरे साथ आखिर हो क्या रहा है। पहले मेरे साथ निया थी उसके बाद मन्नारा दे दी। अब कहते हैं कि कोई और लड़की आ रही है। यार में तो तंग आ गया हूं। अगर मुझे कोई लड़की देनी है तो ऐसी दें जो मेरी इज्जत करें मेरे साथ तमीज से पेश आए।' इसके बाद पीछे से निया शर्मा सुदेश जी चिल्लाती हुई आती हैं। इसके बाद सुदेश जी निया शर्मा के साथ उनकी जोड़ी की शो में वापिस आने की बात जनता को बता देते हैं।
आपको बता दें निया शर्मा से पहले शो में करण कुंद्रा की वापसी हुई है। अब्दु की जगह उनको रिप्लेस किया गया है। वहीं अब मन्नारा की जगह निया शर्मा आई हैं। सीजन 2 शुरू होने के बाद से ही फैंस निया को शो में देखने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब एक बार फिर निया की रीएंट्री की बात सुनकर फैंस कई एक्साइटेड हैं। जल्द निया और सुदेश की लहरी की जोड़ी एक बार फिर नए एपिसोड में नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: निया शर्मा से जुड़ी 5 कॉन्ट्रोवर्सीज जो लोगों के बीच खूब हुई थी पॉपुलर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/nia sharma
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों