Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: आसिम रियाज से लेकर अदिति शर्मा तक, खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं ये सितारे

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो  'खतरों के खिलाड़ी'  का नया सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो में इस बार बिग बॉस में भाग ले चुके कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं।

 

khatron ke khiladi celebs

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का शो, 'खतरों के खिलाड़ी' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में कई सीजन अब तक आ चुके हैं और लगभग हर सीजन को ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिला है। शो का 14 वां सीजन भी जल्द ही दस्तक देने वाला है। ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं। शो के कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। हर साल की तरह, इस साल भी बिग बॉस के कुछ पॉपुलर चेहरे रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स नजर आ सकते हैं।

खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स (Khatron Ke Khiladi 14 Tentative Contestants List)

हर सीजन की तरह, 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन में भी कई पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं। शो में केदार आशीष मल्होत्रा, सुमोना चक्रवर्ती, गश्मीर महाजनी, नियति फतनानी और अदिति शर्मा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म हैं। वहीं, कुछ के शो का हिस्सा बनने की खबरों को अभी कन्फर्म नहीं माना जा रहा है। खबरों की मानें तो 'अनुपमा' शो में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले, आशीष ने इसी वजह से शो को अलविदा कहा है।

यह भी पढ़ें- एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करती थीं ये जोड़ियां, फैंस आज भी करते हैं प्यार

बिग बॉस के ये सितारे बन सकते हैं खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा (Bigg Boss Contestants in Khatron Ke Khiladi 14)

इस साल बिग बॉस के कई चेहरे भी खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं। आसिम रियाज, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, समर्थ जुरेल, मनीषा रानी, निमृत कौर आलूवालिया, मन्नारा चोपड़ा, करणवीर बोहरा समेत बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को शो के लिए अप्रोच किया गया है। इनमें से आसिम रियाज, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल के नाम को कन्फर्म बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सीरियल के सेट पर शुरू हुई थी इन एक्ट्रेसेस की लव स्टोरीज

आप 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP