TV Shows: 'कसौटी जिंदगी की' से लेकर 'बालिका वधू' तक, इन टीवी सीरियल्स के सीक्वल रहे थे फ्लॉप

'कसौटी जिंदगी की', 'बालिका वधू', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' ऐसे कई सीरियल्स रहे हैं, जिनके सीक्वल की कहानी को ऑडियन्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया। 

popular tv shows

भले ही आज टीवी शोज के कॉटेंट का बहुत मजाक बन रहा हो लेकिन टेलीविजन सीरियल्स एक वक्त पर घरों में एंटरटेंमेंट का सबसे अहम जरिया हुआ करते थे। खासकर, महिलाओं बीच इनकी पॉपुलरिटी बहुत थी। हालांकि, आज ओटीटी और बाकी चीजों की वजह से टीवी शोज की पॉपुलरिटी में कुछ कमी आई है। लेकिन एक वक्त वो भी था जब इन टीवी सीरियल्स के अगले एपिसोड का इंतजार ऑडियन्स को बेसब्री से रहता था।

'कहानी घर-घर की' से लेकर 'बालिका वधू' तक कई ऐसे टीवी सीरियल्स रहे हैं, जिनकी कहानी आज भी फैंस को कही न कही याद है। कुछ ऐसे टीवी सीरियल्स ऐसे भी थे, जिनकी पॉपुलरिटी और फैन बेस को देखकर इनके सीक्वल बनाए गए, लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सीरियल्स पर।

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu)

balika vadhu tv serial

यह सीरियल जुलाई 2008 में शुरू हुआ था। हालांकि, सीरियल ऑन एयर करते वक्त मेकर्स के मन में सिर्फ 100 एपिसो़ड बनाने का विचार था। लेकिन इस सीरियल की पॉपुलरिटी को देखते हुए यह लगभग 6 सालों तक चला था। इस सीरियल को ऑडियन्स ने इतना पसंद किया था कि 2021 में इसका सीक्वल बनाया गया लेकिन इसका सीक्वल ऑडियन्स से कनेक्ट नहीं कर पाया और कुछ महीनों के अंदर ही इसे ऑफ एयर करना पड़ा।

टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' (Iss Pyar Ko Kya Naam Doon)

iss pyar ko kya naam du

इस सीरियल की कहानी, खुशी और अरनव के प्यार के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। सीरियल (फेमस टीवी सीरियल्स) के मेन लीड, अरनव सिंह रायजादा यानी बरुन सोबती के सीरियल छोड़ने की वजह से इसे अचानक से बंद करना पड़ा था। उस वक्त यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में काफी आगे थे। इसके कुछ साल बाद इस सीरियल के सीक्वल को 'इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर...' के नाम से दोबारा बनाया गया। लेकिन इस बार इस सीरियल को ऑडियन्स का कुछ खास प्यार नहीं मिला और कुछ वक्त में ही इसे बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- 90 के दशक के हर बच्चे को याद हैं सीरियल शक्तिमान, जानें इससे जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi)

kuch rang pyar ke aise bhi

देव और सोनाक्षी की लव स्टोरी भी ऑडियन्स के मन को खूब भाई थी। यह सीरियल 2016 में ऑन एयर हुआ था और लगभग 5 सालों तक चला था। लेकिन इसके सीक्वल ऑडियन्स को पसंद नहीं आया। सीक्वल में इन दोनों की लव स्टोरी को ही आगे बढ़ाया गया था पर ये आगे की कहानी फैंस के दिल को नहीं छू पाई।

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay)

kasautii zindagii kay

यह एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक रहा। श्वेता तिवारी, रॉनित राय जैसी कई बड़े सितारे इस सीरियल में नजर आए थे। अनुराग-प्रेरणा की अधूरी प्रेम कहानी और इनकी केमिस्ट्री लोगों को उस वक्त बहुत पसंद आई थी। इसका सीक्वल 2018 में आया था। हालांकि, इस सीरियल को बज के साथ लॉन्च किया गया था। यह सीरियल लगभग 2 साल तक चला लेकिन इसे भी फैंस ने उतना पसंद नहीं किया था।

यह भी पढ़ें- Ye Hai Mohabbatein: सीरियल की इशिता का नाम इन विवादों से जुड़ चुका है

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP