Paatal Lok Season 2 Twitter Review: पाताल लोक सीजन 2 का इंतजार फैंस काफी लंबे वक्त से कर रहे थे। सीरीज की स्ट्रीमिंग 17 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इसके पहले सीजन की सफलता को देखते हुए, इसके दूसरे सीजन से भी फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। ये सीरीज बेस्ट पुलिस प्रोसीजरल शोज में से एक मानी जाती है। इस सीरीज ने जनता को कई यादगार किरदार दिए। पाताल लोक का दूसरा सीजन पूरे 5 सालों के बाद आया है।
पाताल लोक 2 के ट्रेलर से ही फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई थीं। सभी लोग इस सीरीज को देखने के लिए बेताब थे। अब अगर आप भी इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले इसके ट्वीटर रिव्यू देख लेने चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। आइए देखें, पालात लोक सीजन 2 का ट्वीटर रिव्यू...
यह भी देखें- जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर रिलीज, मर्डर की गुत्थी में उलझे ऑफिसर हाथीराम
रिव्यू नंबर 1
Finished with Pataal lok. Quite a good season 2. The english n hindi class lower n upper/rich class distinction is so clear. It acknowledges corona and unemployment in the country also labour ke liye log kaha kaha tak jaate hain pic.twitter.com/ROse7G3xGy
— Riha Umar Khalid 🇮🇳 (@gundekibhabhi) January 17, 2025
Riha Umar Khalid नाम की एक यूजर ने ट्वीटर पर सीरीज पाताल लोक के लिए लिखा, "अभी-अभी पाताल लोक पूरी देखी। सीजन 2 काफी अच्छा है। इसमें यह देश में कोरोना और बेरोजगारी की कहानी को दिखाया गया है। साथ ही दिखाया है कि लोग लेबर करने के लिए कहां-कहां जाते हैं।"
रिव्यू नंबर 2
Just finished Paatal Lok S2, it's a solid watch! The story feels stretched at times but keeps you hooked. Don’t expect another Hathoda Tyagi, this season has a different vibe but stays connected to S1. Jaideep Ahlawat nailed it as always! Gripping, intense, and worth it. pic.twitter.com/Z6xDLXcACF
— Vikasu 🏴☠️ (@itsvikasu) January 17, 2025
Vikasu नाम के यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, "अभी-अभी पाताल लोक सीजन 2 खत्म हुआ, यह एक ठोस घड़ी है! कहानी कई बार खिंची हुई लगती है, लेकिन आपको बांधे रखती है। इस सीजन में एक अलग माहौल है, लेकिन यह सीजन 1 से जुड़ा हुआ है। जयदीप अहलावत ने हमेशा की तरह इसे बखूबी निभाया! सीजन देखने लायक है।"
रिव्यू नंबर 3
दीपेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, "अभी-अभी पाताल लोक सीजन 2 कंप्लीट हुआ और यहां मेरी समीक्षा है: इस सीरीज का हर सेकंड एक्शन और परफेक्शन का शानदार नमूना है। ये एक मास्टरपीस है।"
रिव्यू नंबर 4
I watched #patallok2 yesterday. This one is far better than the previous. #Magical performance by #JaideepAhlawat. A gripping story that is realistic, hard-hitting, and fascinating.
— Kultar Singh (@kssiddhu) January 19, 2025
I also enjoyed the amazing performances by most of the supporting performers. Additionally, it… pic.twitter.com/QmwbPepgNO
एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने कल #patallok2 देखी। यह पिछले से कहीं बेहतर है। #जयदीप अहलावत का जादुई प्रदर्शन। एक मनोरंजक कहानी जो यथार्थवादी, कठोर और आकर्षक है। सीरीज में नागालैंड के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। ये सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।"
रिव्यू नंबर 5
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "#paatallokseason2 एक हॉरर थ्रिलर पेश करते हुए अपने लंबे इंतजार को सही ठहराता है, जो अपनी विरासत को आगे बढ़ाता है।"
रिव्यू नंबर 6
#PaatalLok Season 2 is an absolute masterpiece. Thrilling story, superb acting, moving dialogues. Great watch for the Sunday. Big ups to @JaideepAhlawat for making Hathiram Chaudhary a formidable character.
— Bud-Wiser (@ekbottlebeer) January 19, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहले सीजन में थोड़ी कमी थी, लेकिन फिर भी यह एक आकर्षक और अच्छी तरह से बनाई गई थ्रिलर है। #जयदीपअहलावत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस देश के अब तक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।"
रिव्यू नंबर 7
एक और यूजर ने लिखा, "#PaatalLok सीजन 2 एक मास्टरपीस है। रोमांचक कहानी, शानदार अभिनय, मार्मिक संवाद। हाथीराम चौधरी के किरदार को जयदीप ने बहुत अच्छे से निभाया है।"
कुल मिलाकर सीरीज देखने लायक है। ट्वीटर पर इसको लेकर अच्छे और पॉजिटीव रिएक्शन ही देखने को मिल रहे हैं।
यह भी देखें- Pataal Lok 2 Release Date: 'पाताल लोक सीजन 2' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों