मार्च के पहले वीकेंड ओटीटी पर देखें ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में, सपनों को पूरा करने की मिलेगी हिम्मत

मार्च के पहले हफ्ते में अगर आपका बाहर घूमने का कुछ खास प्लान नहीं है, तो घर बैठकर आप इन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों को देखें। इनसे मनोरंजन भी होगा और आपको अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी।

 
inspiring sports drama movies on ott

Inspiring Movies on OTT: हम सभी को अलग-अलग जॉनर की फिल्में देखना पसंद होता है। किसी को रोमांटिक फिल्में पसंद होती हैं, किसी को रॉम-कॉम फिल्में अच्छी लगती है और कोई एक्शन फिल्मों का दीवाना होता है। बॉलीवुड में आपको अलग-अलग ऑडियन्स के लिए हर तरह की फिल्में मिल जाएंगी। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में भी काफी पॉपुलर है। मार्च के पहले हफ्ते में अगर आपका बाहर घूमने का कुछ खास प्लान नहीं है, तो घर बैठकर आप इन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों को देखें। इनसे मनोरंजन भी होगा और आपको अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में।

चक दे इंडिया

chak de indian film on ott

2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने महिला हॉकी टीम के कोच का रोल प्ले किया था। फिल्म में शाहरुख खान ने कबीर खान का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में शाहरुख के डायलॉग, धमाकेदार एक्टिंग, स्टोरीलाइन और गाने सभी कमाल के थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

दंगल

dangal film on ott

आमिर खान की यह फिल्म भी हिट फिल्मों से एक है। यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन से प्रेरित थी। फिल्म में उनका रोल आमिर खान ने निभाया था। अपनी बेटियों को रेसलर बनाना और देश के लिए गोल्ड मेडल जिताना उनका सपना होता है इस सपने को पूरा करने के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। आपको फिल्म को देखकर काफी प्रेरणा मिलेगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं।

एम. एस. धोनी

m s dhoni on ott

भारत के कैप्टन कूल एम.एस. धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का किस तरह अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा देता है, यह देखकर आपको अपने सपनों को पूरा करने की ताकत मिलेगी। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- XXX Movie Series on OTT: दीपिका-विन की XXX Return of Xander Cage समेत ओटीटी पर देखें इस सीरीज की सारी एक्शन फिल्में

मैरी कॉम

marry com on ott

मैरी कॉम की बायोपिक एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम का रोल प्ले किया था। फिल्म आपको अपने सपनों को पूरा करना सिखाती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की रिलीज से पहले ओटीटी पर देखें शाहिद कपूर की ये धमाकेदार फिल्में

इन मूवीज को ओटीटी पर देखकर आपको अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत मिलेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP