Fawad-Mahira-Sanam: Netflix पर स्ट्रीम होगा फवाद खान और माहिरा खान का पहला पाकिस्तानी शो, जानें क्या है खास

Fawad-Mahira-Sanam: पर्दे पर फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान को खूब पसंद किया जाता है। 

fawad khan

Fawad-Mahira-Sanam: पाकिस्तान ड्रामा को लेकर लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखा जाता है। शो 'हमसफर' तो आपको याद ही होगा इस शो को पूरी दुनिया में पसंद किया गया था। इसी बीच फवाद खान और माहिरा खान का पहला पाकिस्तानी शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। हालांकि अभीऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

क्या फवाद-माहिरा एक साथ आएंगे नजर (Mahira Khan and Fawad Khan Reunite)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान का पॉपुलर टीवी शो 'जो बचे हैं संग समेट लो' ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने को तैयार है। इस टीवी शो में सनम सईद और अहद रजा मीर भी हैं। सीरीज फरहत इश्तियाक ने लिखी है।

कैसी होगी 'जो बचे हैं संग समेट लो' की कहानी (Jo Bache Hain Sang Samait Lo Story Summary)

fawad khan mahira khan and sanam saeed for netflix first pakistan themed series

रिपोर्ट की मानें तो फवाद खान और माहिरा खान स्टारर 'जो बचे हैं संग समेट लो' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इसके 3 सीजन आएंगे और 12 एपिसोड होंगे। बता दें कि यह स्टोरी साल 2013 में आई उर्दू उपन्यास 'जो बचाए है संग समेट लो' से ली गई है।वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि इस सीरीज की शूटिंग यूके और इटली जैसे लोकेशन पर हो रही है।

इसे ज़रूर पढ़ें-मुफ्त में देखें ये पाकिस्तानी ड्रामा, आ जाएगा मजा

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है फवाद और माहिरा (Fawad-Mahira Has Worked In Bollywood)

बता दें कि फवाद और माहिरा की काफी अधिक फैंन फॉलोइंगहै। पाकिस्तान के अलावा उनकी जोड़ी को पर्दे पर भारतीय भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस सीरीज के अलावा भी नेटफ्लिक्स पर पाकिस्तान में सेट इंडियन-ओरिजिनल शो- हीरामंडी भी स्ट्रीम होगा। कहा जा रहा है कि इस सीरीज से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेंगे। फवाद ने बॉलीवुड फिल्म, 'खूबसूरत', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'कपूर एंड संस' जैसी फिल्में में काम किया है। माहिरा ने शाहरुख खान के साथ 'रईस' में काम किया था।

इसे ज़रूर पढ़ें- अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP