Popular OTT Celebrities List:ओटीटी पर आपने कई सारी वेब सीरीज और मूवीज देखी होंगी लेकिन कुछ स्टार्स की मूवी आपको बहुत खास लगती होगी। चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्टर और एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें दर्शक फिल्मों और वेब सीरीज में देखना बहुत पसंद करते हैं।
1)पंकज त्रिपाठी
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में रन फिल्म से अपनी शुरुआत की थी। जब साल 2018 में वेब सीरीज मिर्जापुर और आई तो लोगों को उनका किरदार बहुत अच्छा लगा था। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी पंकज त्रिपाठी के रोल को दर्शकों ने बेहद शानदार बताया था। क्रिमिनल जस्टिस , सेक्रेड गेम्स, आदि कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है।
इसे जरूर पढ़ें- इन फिल्मों के Clash ने मचाया था Bollywood में बवाल
2)रसिका दुगल
View this post on Instagram
रसिका दुगल जमशेदपुर की रहने वाली हैं और मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अपनी हायर स्टडीज दिल्ली और मुंबई से पूरी की है। वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से मशहूर हुई रसिका दुगल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने किरदारों से लाखों दिलों में एक खास जगह बनाई है। रसिका एक्टिंग से पहले रिसर्च असिस्टेंट भी रह चुकी हैं।
3)श्वेता त्रिपाठी
View this post on Instagram
श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत 'क्या मस्त है लाइफ' शो से की थी। इसके बाद उन्होंने मसान और हरामखोर जैसी हिट फिल्मों में काम किया। श्वेता शुरू से लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छुक थी और उन्होंने इसके लिए कॉलेज का एंट्रेंस भी पास किया। श्वेता को उनके पापा ने सलाह दी थी की वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन करें। कड़ी मेहनत के बाद फिल्मी दुनिया में श्वेता ने अपनी पहचान बनाई।
4)जितेन्द्र कुमार
View this post on Instagram
जितेन्द्र कुमार ने कई वेब सीरीज में काम किया है। वह द वायरल फीवर के कई वेब शोज में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। वह अपने किरदारों में जीतू भैया, मुन्ना, गिट्टू आदि बनकर लोगों के दिलों को जीत चुके हैं। जितेन्द्र ने वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया, पंचायत वेब सीरीज में अभिषेक त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में अमन त्रिपाठी की भूमिका भी निभाई है।
आपको इन सभी के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों