khi Sawant: राखी सावंत फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा जाना-माना नाम है जिसे कोई शायद ही कोई भुला सके। वो अक्सर अपनी कॉन्ट्रोवर्सी और अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जब भी वो किसी फिल्म या टीवी सीरियल में नजर आती हैं तो अपनी एक्टिंग से उसमें तड़का लगा देते हैं। इसलिए भी लोग राखी को काफी पसंद करते हैं। लेकिन हाल फिलहाल राखी काफी परेशान रही हैं। इस परेशानी को उन्होंने हर जिंदगी के एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में साझा किया। जहां राखी ने ये भी बताया कि क्या थी वो वजह जिसकी कारण उन्होंने बॉलीवुड में काम नहीं मिल पा रहा था? किस तरह से उन्हें लगातार स्ट्रगल करना पड़ रहा था।
राखी सावंत को क्यों नहीं मिला बॉलीवुड में काम
राखी सावंत ने बताया कि, जब वो छोटी थी तो घर में राशन आ सके इसलिए उनकी मां ने उनकी उम्र को बढ़ाकर लिखवाया। राखी ने बताया कि इस वजह से भी लोग मुझे बड़ा मानते हैं। लेकिन ये सच नहीं है। मेरी उम्र 37 साल है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका एक बड़ा भाई है और बहन है। तीसरे नंबर की मैं हूं तो मेरी उम्र कैसे बड़ी हुई।उन्होंने आगे बताया कि इसी बात का फायदा उठाया मेरे दोस्तों और आदिल ने। इन सभी ने मुझे कहा की हम तेरी उम्र 50 बताएंगे। तुम्हें पागल साबित करेंगे ताकि तुम खुद ही आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाओगी।
हम तेरी उम्र इतनी बड़ी बताएंगे की तुझे बॉलीवुड में कोई काम नहीं देगा। उन्होंने आगे कहा कि, इन्हें बता दो कि इनके कुछ भी कहने से कुछ नहीं होता। इंसान बूढ़ा भी हो जाएगा। तब भी उसे बॉलीवुड में काम मिलेगा। काम देने वाला ईश्वर है, जनता है तुम कौन हो। राखी ने कहा चाहे मैं बूढ़ी ही क्यों न हो जाऊं तब भी मुझे काम मिलेगा, क्योंकि मुझमें वो ताकत है।
बॉलीवुड में काम करने का क्या है राखी का प्लान
इसपर बात करते हुए राखी ने बताया कि, मेरा एक ही जीवन है, ये जीवन दोबारा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे सामने इतने सारे बेकार लोग हैं कि, जो मुझे नोंचकर खाने के लिए तैयार हैं। लेकिन मुझे इनसे कोई डर नहीं है। मेरे साथ सारी मीडिया है, जनता है, जिसका प्यार मेरे साथ हमेशा है। मैंने उन्हें काफी एंटरटेन किया है। आगे उन्होंने बताया कि मेरे पति ने मेरा सारा पैसा लूट लिया। जनता को बताया कि मैं झूठी हूं।
लेकिन ऐसा नहीं है, मैं झूठी नहीं हूं। मेरे पास फिल्मों के लिए काम आ रहा है लेकिन इसके साथ मैं जॉब भी कर रही हूं। मुझे आज काम की जरूरत है। मैंने काफी मेहनत (राखी सावंत) से पैसा कमाया और मेरा पति लूटकर चला गया। लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी दोबारा खड़ी होकर काम करूंगी और इस लड़ाई में जीत हासिल करूंगी।
इसे भी पढ़ें: आदिल ने राखी के साथ नहीं किया वलिमा, जानें लव लाइफ से लेकर स्ट्रगल तक की कहानी
गरीब लड़के के साथ शादी करके दिया सब कुछ
राखी सावंत प्यार में काफी अनलकी रही हैं। हाल ही में उन्होंने आदिल से शादी की थी वो भी उन्हें धोका देकर चला गया। उन्होंने बताया कि मैंने एक गरीब लड़के (राखी सावंत ने बिग बॉस को लेकर कही ये खात बात) से शादी इसलिए की ताकि वो खुश रहे। अपना पैसा, नाम, घर और गाड़ी सब दी। लेकिन वो मुझे लूट कर चला गया। अब मैं ऑटो में जाती हूं। काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैसे न होने की वजह से मुझे जगह-जगह काम मांगना पड़ रहा है। लेकिन मैं फिर भी घबराती नहीं हूं।
इसे भी पढ़ें: आखिर राखी सावंत क्यों हैं इतनी बोल्ड? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों