गोपी बहू का लैपटॉप धोना हो...राशि बेन का बिना चने का कुकर गैस पर रखना हो, कोकिला बेन के फुल वॉल्यूम वाले डायलॉग्स हों या फिर अहम जी की ग्रीन टी, 'साथ निभाना साथिया' सीरियल की कई ऐसी बातें हैं, जो फनी तो थीं लेकिन जिन्होंने इस सीरियल को जबरदस्त सफलता दिलवाई। भले ही आप इस सीरियल के फैन न हो, लेकिन मम्मी के साथ बैठकर सीरियल के 1-2 एपिसोड्स तो आपने जरूर देखे होंगे और अगर गलती से मम्मी के आगे गोपी बहू की बुराई की होगी, तो उसका खामियाजा भी जरूर भुगता होगा। यह सीरियल 2010 में ऑन एयर हुआ था और लगभग 7 सालों तक चला था। सीरियल को ऑफ एयर हुए काफी वक्त हो चुका है और ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि गोपी बहू से लेकर राशि बेन तक, आपके फेवेरट सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के सितारे अब क्या कर रहे हैं, तो चलिए इसका जवाब जान लेते हैं।
'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू (Gia Manek aka Gopi Bahu)
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस सीरियल में गोपी बहू मेन रोल में थीं। इस रोल को पहले जिया मानेक और फिर देबोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया था। हालांकि, दोनों ही एक्ट्रेस को फैंस ने भरपूर प्यार दिया लेकिन शुरुआत के एपिसोड्स में जब जिया मानेक, गोपी बहू के रोल में नजर आईं तो उनकी मासूमियत को फैंस ने काफी पसंद किया। जिया उसके बाद कुछ सीरियल्स और रियलिटी शोज में नजर आईं लेकिन पिछले काफी वक्त से वह टेलीविजन से दूर हैं। वहीं, देबोलीना बिग बॉस में दिखाई दी थीं और अब शादी कर चुकी हैं।
'साथ निभाना साथिया' की राशि बेन (Rucha Hasabnis aka Rashi Ben)
Instagram पर यह पोस्ट देखें
राशि बेन का रोल रुचा ने प्ले किया था। हालांकि, उन्होंने बीच में सीरियल को अलविदा कह दिया था लेकिन उनके रोल को काफी पॉपुलरिटी मिली थी। राशि बेन के कैरेक्टर के एक सीन पर बनी मीम 'रसोडे में कौन था' बहुत वायरल (वायरल मीम्स) हुई थी। राशि ने इस सीरियल के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी। उन्होंने एक बिजनेस मैन से शादी की और अब दो बेटियों की मां हैं।
'साथ निभाना साथिया' के अहम मोदी (Mohammad Nazim aka Ahem Modi)
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस सीरियल में कोकिलाबेन के बेटे और गोपी बहू के पति अहम का किरदार मोहम्मद नाजिम ने निभाया था। उनका लुक अब काफी बदल चुका है। वह 'साथ निभाना साथिया 2' में भी नजर आए थे। हालांकि, इस सीरियल के अलावा कोई खास प्रोजेक्ट उनके हाथ नहीं आया लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर इंस्टा पर रील्स पोस्ट करते हैं।
यह भी पढें-Koffee With Karan 8: धमाकेदार होगा कॉफी विद करण का नया सीजन, इस दिन से हो रहा है शुरू
'साथ निभाना साथिया' की कोकिला बेन (Rupal Patel aka Kokila Modi)
इस सीरियल में कोकिला बेन का रोल रूपल पटेल ने प्ले किया था। वह इसके बाद 'साथ निभाना साथिया 2' में भी कुछ वक्त के लिए नजर आई थीं। इसके अलावा कुछ और सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह भी टीवी से दूर हैं।
यह भी पढें- इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों