करण जौहर ने वीकेंड के वार में ईशा को लगाई फटकार, एक बार फिर घरवाले हुए अभिषेक के खिलाफ

बिग बॉस को खत्म होने में महज दो सप्ताह और हैं। हर साल की तरह घर में फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले आए हैं।

 
bigg boss weekend ka vaar timing

बिग बॉस का यह रियलिटी शो खत्म होने में अब दो हफ्ते और हैं। शो में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं। शो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां के साथ दूसरे कंटेस्टेंट की फैमिली आई हुई है। घर में कंटेस्टेंट के घरवालों को एक रात अपने परिवार के साथ रहने की व्यवस्था भी की गई। फिलहाल घर में मन्नारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा, आयशा खान के भाई और मुनव्वर की बहन आई हुई है। घर में फैमली की इमोशनल और हैप्पी मूवमेंट के अलावा ईशा और अभिषेक की जमकर लड़ाई भी हुई। कल का एपिसोड इंटरटेनमेंट से भरपूर था, तो चलिए देख लेते हैं कल की हाईलाइट्स।

करण जौहर ने क्यों लगाई ईशा को फटकार

वीकेंड के वार का प्रोमो आ चुका है, जिसमें आप देख सकते हैं इस सप्ताह वीकेंड के वार में घरवालों की क्लास लगाने के लिए सलमान खान के बजाए करण जौहर आए हैं। करण जौहर जब भी घर में आते हैं, घर का माहौल बदल जाता है। पिछली बार जब वीकेंड के वार में करण आए थे तब उन्होंने अंकिता, मुनव्वर और तहलका समेत कई घरवालों को फटकारा था और तहलका को घर से एविक्ट कर दिया था। वहीं इस बार भी करण ईशा पर बहुत भड़के हुए हैं। करण ईशा की मुनव्वर के पर्सनल लाइफ पर टिप्पणियां देने और उनके डबल स्टैंडर्ड को लेकर कॉलआउट करते हैं। करण ईशा को कहते हैं कि आपने मुनव्वर के बारे में यह कहा है कि उन्होंने कई लोगों को यूज एंड थ्रो किया है। साथ ही वो यह भी कहते हैं कि वो अपना पास्ट भूल गई हैं।

अभिषेक और ईशा की फिर हुई लड़ाई

घर में कंटेस्टेंट के घरवाले आए हुए थे, सभी एक दूसरे से हंसी मजाक करते रहते थे। इसी बीच ईशा अभिषेक को फिर से पोक करना शुरू करती है। अभिषेक और ईशा की लड़ाई बहस और गाली गलौच में बदल जाती है। अभिषेक और ईशा की लड़ाई में विक्की कूद जाते हैं, फिर अंकिता भी अपने पति के सपोर्ट में अभिषेक से लड़ने लगती है। इस लड़ाई में सभी घरवाले एक तरफ और अभिषेक एक तरफ हो जाते हैं और लड़ाई बढ़ते ही जाती है।

आयशा के भाई ने दी ये सलाह

घर में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें आयशा के भाई, मुनव्वर की बहन और मन्नारा की बहन आई हुई हैं। इस बीच सभी अपने भाई और बहन से मिलते हैं। इस बीच आयशा के भाई अपनी बहन को समझाते हैं कि उन्हें मुनव्वर से दूर रहना चाहिए। वहीं मुनव्वर की बहन भी अपने भाई को समझाती है कि तुझे चुप रहने की जरुरत नहीं है। तुझे अपने लिए बोलना चाहिए, वहीं मन्नारा अपनी बहन को देख रोने लगती है, मन्नारा की बहन अपनी बहन के साथ-साथ सभी के साथ मस्ती करते हुए दिखी।

इसे भी पढ़ें: विंटर वेकेशन बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं खास, जरूर देखें ये 5 बॉलीवुड फिल्में

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP