रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों और फैंस का पसंदीदा शो में से एक रहा है। शो के अभी तक 16 सीजन आ चुके हैं, वहीं 17 वां सीजन चल रहा है। इस सीजन का विनर मुनव्वर फारुकी हैं, जिन्होंने इस जनता का दिल और बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुनव्वर फारूकी के बिग बॉस 17 जीतने के बाद फैंस और दर्शक इस सीजन के विनर के अलावा पुराने विनर को याद किए हैं, चलिए बिना देर किए बिग बॉस के सफर में जिन कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीता है उनके बारे में जान लेते हैं।
साल 2006 में बिग बॉस का सफर का शुरू हुआ था। 2006 से लेकर 2024 तक इस शो में काफी कुछ बदला है। शुरू में इस शो को अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए, बाद में सलमान खान ने बिग बॉस की होस्टिंग की बागडोर संभाली। इस साल के विनर के अलावा चलिए जान लेते हैं, अब तक के विनर के बारे में...
राहुल रॉय- बिग बॉस सीजन 1
1990 में फिल्म की रिलीज के बाद आशिकी अभिनेता रातों-रात सनसनी बन गए थे। राहुल को 2007 में अरशद वारसी द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस के पहले सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया, जहां उन्होंने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। राहुल ने विजेता की ट्रॉफी जीती और 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि अपने साथ ले गए। अब राहुल फिल्मों से काफी दूर हैं, लेकिन बॉलीवुड के इवेंट्स में नजर आते हैं।
आशुतोष कौशिक - बिग बॉस सीजन 2
MTV रियलिटी शो रोडीज सीजन 5 जीतने के बाद, आशुतोष कौशिक ने 2008 में शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस सीजन 2 जीता और पुरस्कार राशि में 1 करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की। आशुतोष इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर इवेंट्स में देखे जाते हैं।
विंदू दारा सिंह- बिग बॉस सीजन 3
महान पहलवान-अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने 2009 में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस सीजन 3 जीता और पुरस्कार राशि में 1 करोड़ रुपये अपने नाम किया। शो से पहले विंदू ने टीवी शो जय वीर हनुमान में हनुमान का किरदार निभाया था। रियलिटी शो के दौरान उन्होंने हर किसी के दिलों में राज किया और अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी।
श्वेता तिवारी- बिग बॉस सीजन 4
टेलीविजन की फेवरेट बहू श्वेता तिवारी, जो टीवी की हिट डेली सोप 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं थीं, उन्होंने साल 2011 में बिग बॉस सीजन 4 का खिताब और 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की थी। यह सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया पहला सीजन था।
जूही परमार- बिग बॉस सीजन 5
लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री, 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन' फेम जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 की ट्रॉफी के साथ-साथ 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी अपने नाम की। जूही अब एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और व्लॉगर हैं, जिनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं। पति सचिन श्रॉफ से अलग होने के बाद अभिनेत्री अपनी बेटी की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर कर रही हैं।
उर्वशी ढोलकिया- बिग बॉस सीजन 6
कसौटी जिंदगी की दूसरी फेम कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया को भला कौन नहीं जानता। 'कसौटी जिंदगी की' में नेगेटिव रोल निभाने वाली उर्वशी बिग बॉस सीजन 6 में दर्शकों का दिल और ट्रॉफी के साथ इनाम में 50 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की थी।
गौहर खान-बिग बॉस सीजन 7
डांसर और एक्ट्रेस गौहर खानने साल 2013 में बिग बॉस सीजन 7 का ताज और पुरस्कार अपने नाम किया था। शो में गौहर और कुशाल टंडन के रिलेशन ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी, हालांकि उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और वे अलग हो गए। गौहर खान ने कुछ साल पहले जैद दरबार से शादी कर ली थी और 10 मई 2023 को दोनों का एक बेटा हुआ है, जिसका नाम जेहान रखा है।
गौतम गुलाटी- बिग बॉस सीजन 8
दीया और बाती हम के फैम गौतम गुलाटी ने साल 2014 बिग बॉस सीजन 8 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की थी। गौतम गुलाटी अजहर और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, साथ ही इन्होंने कई सारी वेब सीरीज भी की है।
प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन 9
चंडीगढ़ के प्रिंस नरूला एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज सीजन 12 और स्प्लिट्सविला सीजन 8 जीतने के बाद साल 2015 में बिग बॉस सीजन 9 जीती थी। यह शो प्रिंस के लिए बहुत खास था, इस शो में प्रिंस अपनी पत्नी युविका चौधरी से मुलाकात की थी। युविका और प्रिंस नच बलिए सीजन 9 की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 17 से जुड़े ये मीम्स सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, एक बार जरूर देखें
मनवीर गुर्जर- बिग बॉस सीजन 10
बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार था जब कोई नॉन सेलिब्रिटी मनवीर गुर्जर ने साल 2016 में बिग बॉस सीजन 10 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये अपने नाम की थी। दर्शकों ने यूपी के रहने वाले मनवीर की सादगी और सीधे स्वभाव को खूब पसंद किया और उन्हें वोट कर जिताया था।
शिल्पा शिंदे-बिग बॉस सीजन 11
भाभी जी घर की पॉपुलर फेम अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने साल 2017 में बिग बॉस के 11वें सीजन की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये जीता था। शो में शिल्पा की हिना खान और टीवी निर्माता विकास गुप्ता के झगड़े देखने को मिला था।
दीपिका कक्कड़-बिग बॉस सीजन 12
ससुराल सिमर की फेम दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी और 30 लाख रुपये अपने नाम किया था। इस सीजन में दीपिका ने पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया था।
सिद्धार्थ शुक्ला-बिग बॉस सीजन 13
बिग बॉस सीजन 13 अब तक का सक्सेसफुल सीजन रहा, इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के केमेस्ट्री को दर्शकों और फैंस ने खुब पसंद किया था। सीजन 13 की ट्रॉफी और 40 लाख रुपये की धनराशि सिद्धार्थ शुक्ला ने जीती थी।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Runner Up 2024: हार कर भी जीत गए थे अभिषेक कुमार, जानें कहां चूक गए
रुबीना दिलैक-बिग बॉस सीजन 14
छोटी बहू और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की फेम रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी और 36 लाख की इनाम राशि अपने नाम की थी। रुबीना शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थी। साल 2020 में बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखलाजा 10 में भी भाग लिया था।
तेजस्वी प्रकाश -बिग बॉस सीजन 15
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने साल 2020 में प्रतीक सहजपाल को हराते हुए बिग बॉस सीजन 15 जीता था। सीजन 15 में तेजस्वी प्रकाश ने 40 लाख रुपये के साथ-साथ टीवी स्टार करण कुंद्रा का दिल जीता था। शो में दोनों करीब आए और जल्द ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।
एमसी स्टेन-बिग बॉस सीजन 16
बिग बॉस 16 के विजेता रैपर एमसी स्टेन रहे, साल 2023 में 23 साल के एमसी स्टेन अपने दोस्त शिव ठाकरे को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया था। शो जीतने के बाद एमसी स्टेन को खूब प्रसिद्धी और तरक्की मिली।
मुनव्वर फारूकी-बिग बॉस सीजन 17
View this post on Instagram
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले रिजल्ट आ चुका है, शो में मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक कुमार को हराते हुए सीजन जीत लिया है। 50 लाख रुपये, बिग बॉस की ट्रॉफी और Hyundai Creta अपने नाम कर लिया है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram (Jio cinema, rahul roy, urvashi dholakia, juhi parmar, siddharth shukla)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों