घूमना फिरना भला किसे पसंद नहीं होगा, बाकी का तो नहीं पता, लेकिन मुझे घूमना फिरना बहुत पसंद है। स्कूल, कॉलेज और अब शादी के बाद ससुराल की ओर से कहीं भी जाना हो यह मुझे बहुत अच्छा लगता है और घूमने के नाम पर बच्चों की तरह खुश होती हूं। ऐसे में मैं अपने बेटे के मुंडन के लिए अपने पति, ननद और सास के साथ उज्जैन गई थी। मेरे पति और परिवार के साथ घर से दूर ये मेरा पहला सफर था। इस ट्रिप में मेरे ससुराल वाले भी साथ थे, जिन्होंने मुंडन और सफर दोनों को मजेदार और यादगार बनाया। हमारे यहां बच्चे के मुंडन में बुआ का होना जरूरी होता है, ऐसे में हमारे साथ मेरी तीनों ननंद साथ थी, इसके अलावा मेरी सास को तीर्थ स्थल में देव दर्शन बहुत अच्छा लगता है, तो उन्हें भी हमने अपने बेटे के मुंडन कार्यक्रम में साथ ले लिया। पति, बच्चे और परिवार के साथ यह सफर बहुत शानदार था।
कैसे पहुंचे उज्जैन
मैं छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूं और उज्जैन जाने के लिए हमने बिलासपुर से उज्जैन तक, ट्रेन में सफर किया था। यहां हम तीन दिन तक रुके थे और उज्जैन के प्रमुख स्थलों के अलावा ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया था। शिप्रा नदी में स्नान कर सबसे पहले हमने हमारे बेटे का मुंडन कार्य पूरा किया, फिर मंदिर में देव दर्शन के लिए पहुंचे। दूसरे दिन सुबह भस्म आरती देखने के बाद उज्जैन के अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए।
ऊंट की सवारी का लें मजा
उज्जैन में हमने मंगल नाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और हरसिद्धि मंदिर के दर्शन किए थे। इन तीनों मंदिर का अच्छे से दर्शन, पूजा और भ्रमण के अलावा उज्जैन के कुछ मार्केट में भी घूमने और खरीदारी के लिए गए। मुझे तो उज्जैन में बहुत मजा आया, नई-नई चीजें देखने और घूमने को मिली। मेरे बेटे को भी उज्जैन में बहुत मजा आया, वहां हमें ऊंट की सवारी करने को मिली, ऊंट की सवारी वैसे तो गुजरात और राजस्थान में होती है, लेकिन उज्जैन में भी टूरिस्ट की बढ़ती भीड़ के कारण यहां भी अब ऐसी नई-नई चीजों का एक्सपीरियंस मिल जा रहा है। मुंडन के बहाने बनी ये फैमिली ट्रिप बहुत अच्छी रही और इस ट्रीप में जो मजा आया था, वो हमेशा याद भी रहेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Anchal Singh Thakur
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों