कई म्यूजिक वीडियो में अपने डांस मूव्स और कन्नड़ भाषी फ़िल्मों में अपने अभिनय से सभी को इम्प्रेस करने के बाद अब संजय दत्त के साथ फ़िल्म ‘टोरबाज़’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्नेहा नमनांदी ना तो फेम्निस्ट हैं और ना ही इसके खिलाफ। इनका मानना है कि सबकुछ इक्वल होना चाहिए और दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो सिर्फ औरत कर सकती है या सिर्फ आदमी कर सकता है। दोनों ही जेंडर एक समान है।
स्नेहा ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वो ज़माना गया जब सिर्फ घर के मर्द ही घर के खर्चे उठातें थे, अब घर चलने में महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे में महिलाओं को यह हक भी होना चाहिए कि वो खुद independent बनें, अपने खर्चे भी खुद उठाएं। आइये जानते हैं कि स्नेहा महिलाओं के लिए भी अपनी पर्सनल savings करना कितना ज़रूरी मानती हैं।
स्नेहा ने कहा कि हर एक लड़की को अपने पैरों पर खड़े रहने का हक है। और सोसाइटी हो या आपके घर का कोई मर्द, वो यह ना सोचे कि आपके पास पैसे नहीं है तो आपको उनसे दबकर रहना है। मुझे लगता है कि कोई लड़का यह ना समझे कि आप उनके बदौलत जी रही हैं, इसलिए financially आपको independent बनना चाहिए। एक लड़की कभी भी अपनी मर्ज़ी से किसी भी रिलेशनशिप या शादी से बाहर जाने के काबिल होनी चाहिए, उसे अबला नारी या बेचारी का टैग ना मिले इसलिए उसे अपने लिए भी savings करनी चाहिए।
स्नेहा ने कहा कि लोग आज भी साल 2018 में लड़कियों पर शादी का प्रेशर देते हैं। मुझे लगता है कि अरेंज मैरिज, लव मैरिज जो भी लड़की को करना हो, यह उसका फैसला होना चाहिए। यही नहीं, अगर कोई लड़की शादी नहीं करना चाहती... इस बात पर भी कोई सवाल खड़ा नहीं होना चाहिए।
स्नेहा से जब हमने पूछा कि वो किस महिला से इंस्पायर हैं तो उन्होंने तुरंत अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस Jennifer Lopez का नाम लिया और कहा कि जिस तरह से उन्हों अपनी बॉडी, अपने चेहरे को मेन्टेन किया हुआ हैं, मैं उनसे बहुत इंस्पायर हूँ। और इससे भी ज्यादा मुझे उनकी बेपरवाह सोच पसंद है, दुनिया कुछ भी कहे उन्होंने अपनी लाइफ में वही किया जो उन्हें पसंद था। मैं भी उनकी तरह बनना चाहती हूँ और सभी चीजों का नहीं पता मगर अपनी सोच उनकी तरह ही रखना चाहती हूँ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।