भारत की सबसे अमीर शख्सियतों की बात जब भी छिड़ती है, तो सबसे पहले मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे बिजनेस टॉयकून्स का नाम लिया जाता है। लेकिन, आज हम देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की नहीं, बल्कि सबसे अमीर भिखारी के बारे में बात करने जा रहे हैं। जी हां, सबसे अमीर भिखारी जिसके पास करोड़ों की दौलत है।
आपने अक्सर सुना होगा कि भिखारियों को आर्थिक तंगी होती है और वह किसी नौकरी को करने में असक्षम होते हैं, इसी वजह से वह भीख मांगते हैं। लेकिन, आज हम जिस भिखारी के बारे में बात करने जा रहे हैं वह करोड़पति और कई महंगी प्रॉपर्टीज का मालिक है। आइए, यहां जानते हैं भारत का सबसे अमीर भिखारी कौन हैं और वह कितनी संपत्ति का मालिक है।
कौन है देश का सबसे अमीर भिखारी?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में भीख मांगने वाला एक शख्स खुद को सबसे अमीर भिखारी बताता है। 54 साल के इस शख्स का नाम भरत जैन है, जो बीते कई सालों से भीख मांग रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भरत जैन और उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से वह शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके और भीख मांगना शुरू किया। हालांकि, आज वह 7.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उनके बच्चे बड़े प्राइवेट स्कूल में पड़ते हैं।
इसे भी पढ़ें: गौतम अडानी की छोटी बहू बनने जा रही हैं दीवा जैमिन शाह, पिता हैं हीरों के कारोबारी... जानें उनके बारे में सब कुछ
करोड़ों के मालिक हैं भरत जैन
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 40 सालों से ज्यादा से भरत जैन भीख मांग रहे हैं और वही उनका मेन इनकम सोर्स है। भरत जैन को भीख मांगकर हर दिन 2 हजार से ढाई हजार तक की कमाई हो जाती है। रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि भरत जैन ने एक दिन में 10 से 12 घंटे बिना ब्रेक के काम करते हुए एक ऐसा रूटीन बना लिया है, जिससे उन्हें हर महीने 60 हजार से 75 हजार की कमाई हो जाती है।
भरत जैन आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन वह केवल भीख मांगकर अमीर नहीं हुए हैं। जी हां, भरत जैन ने अपनी लाइफ में स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया है, जिसका नतीजा यह है कि आज वह देश के सबसे अमीर भिखारी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, भरत जैन के पास मुंबई में करोड़ों की कीमत वाले दो फ्लैट हैं, जहां वह अपनी पत्नी, दो बच्चों, पिता और भाई के साथ रहते हैं। इतना ही नहीं, भरत जैन के पास मुंबई के पास ठाणे में दो दुकानें भी हैं, जिनसे उन्हें हजारों रुपए का किराया मिलता है। भरत जैन को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल या आजाद मैदान जैसे इलाकों पर भीख मांगते देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: राघव चड्ढा के परिणीति चोपड़ा पर स्टीरियोटाइप वाइफ जोक्स उठाते हैं समाज की सोच पर सवाल, आखिर क्यों आज भी पत्नी का मजाक बनाना हमें काफी नॉर्मल लगता है?
भरत जैन के बच्चों ने की है कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो भरत जैन आज भी भीख मांग रहे हैं, लेकिन उनका परिवार एक अच्छी लाइफ जी रहा है। भरत जैन के दो बेटे हैं और दोनों ने ही एक नामी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है और अब फैमिली बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं। इतना ही नहीं, जैन परिवार एक स्टेशनरी की दुकान भी चलाता है, जो उनकी फैमिली इनकम में बढ़ोतरी करती है।
इसे भी पढ़ें: 'अगर स्ट्रेस है, तो कर दो ले ऑफ...' सर्वे के बाद 100 लोगों को निकालने का Yesmadam का तरीका इतना क्रूर क्यों है?
भरत जैन ने इकोनॉमिक टाइम्स को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि परिवार उन्हें भीख नहीं मांगने की सलाह देता है लेकिन, वह मानते नहीं हैं। वह अपने फैसले पर कामय हैं और कहते हैं, "मैं लालची नहीं हूं, मैं जेनरेस हूं। मैं मंदिरों में दान देता हूं और चैरिटी करता हूं।"
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Various Websites and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों