herzindagi
How to clean with petroleum jelly and toothpaste

क्या आप जानती हैं पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट क्यों मिलाते हैं? रिश्तेदार भी फोन कर पूछेंगे हैक का सीक्रेट

ड्राई स्किन को स्मूथ बनाने में पेट्रोलियम जेली खूब काम आती है। तो वहीं, दांतों को चमकाने में टूथपेस्ट का हाथ होता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट मिलाने से आपको हैरान करने वाले रिजल्ट मिल सकते हैं। अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 12:51 IST

हर किसी की चाहत होती है कि घर की सफाई का काम फटाफट हो जाए और पुरानी चीजों में नई जैसी चमक आ जाए। साथ ही ज्यादा मेहनत भी न ले। अपनी मेहमत कम करने और काम आसान बनाने के लिए हम इंटरनेट पर ट्रिक्स और टिप्स भी खोजते रहते हैं। इसी कड़ी में यहां पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट का एक ऐसा हैक लेकर आए हैं जो घर की कई चीजों को मिनटों में चमका सकता है।

पेट्रोलियम जेली का आमतौर पर ड्राई स्किन को स्मूथ और टूथपेस्ट का दातों को चमकाने के लिए इस्तेमाल होता है। लेकिन, अगर इन दोनों चीजों का मिक्सचर बना दिया जाए तो यह नेचुरल क्लीनर की तरह काम कर सकता है। यह क्लीनर जिद्दी दाग, गंदगी हटाने और पुरानी चीजों की शाइन वापस लाने में मदद कर सकता है। जी हां, टूथपेस्ट गंदगी हटाता है, तो पेट्रोलियम जेली ल्यूब्रिकैंट की तरह काम करता है और शाइन लाने में मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट का मिक्सचर घर की सफाई में कैसे मदद कर सकता है।

पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट का सफाई में इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? 

how to clean with petroleum jelly

घर की पुरानी चीजों की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले पेट्रोलियम जेली और व्हाइट टूथपेस्ट की जरूरत होगी। अब एक कटोरी लें और उसमें 5 से 6 चम्मच पेट्रोलियम जेली निकाल लें और 3 चम्मच टूथपेस्ट डालकर मिक्स कर दें। पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट मिक्स करने पर एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगी। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप घर की सफाई में कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आप जानती हैं पेट्रोलियम जैली में नमक मिलाने से क्या होता है? रिजल्ट देख नहीं होगा विश्वास

पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट से किन चीजों की सफाई की जा सकती है?

बाथरूम का नल 

खारे पानी के दाग अक्सर नल पर जमा हो जाते हैं। इन दागों को साफ करना एक बड़ा टास्क माना जाता है। लेकिन, पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट का मिक्सचर बाथरूम के नल चमकाने में मदद कर सकता है। दरअसल, टूथपेस्ट में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं सफाई में मदद करते हैं और पेट्रोलियम जेली चमक देती है।

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी

रोजाना इस्तेमाल करने की वजह से ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी काली पड़ जाती है। इसे चमकाने में टूथपेस्ट आपकी मदद कर सकती है, तो वहीं पेट्रोलियम जेली की वजह से ज्वेलरी की शाइन वापस आ सकती है। आप चाहें तो ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ-साथ चांदी के बर्तन और पायल, बिछुए भी चमका सकती हैं।

मंदिर का दीपक

बत्ती और घी की वजह से मंदिर का दीपक चिपचिपा और काला हो जाता है। जिसे टूथपेस्ट और पेट्रोलियम का मिक्सचर चमका सकता है। इसके लिए सबसे पहले मिक्सचर को दीपक पर अच्छी तरह लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक ब्रश से दीपक को अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें। आखिरी में दीपक साफ कर दें।

लेदर के बैग 

cleaning hacks

लेदर के बैग की सफाई नॉर्मल साबुन और पानी से करना मुश्किल होता है। ऐसे में आप टूथपेस्ट और पेट्रोलियम जेली से भी लेदर बैग की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आप एक मुलायम कपड़ा या टिश्यू पेपर लें और उसकी मदद से मिक्सचर लेदर बैग पर लगाएं। अब मिक्सचर को टिश्यू पेपर या कपड़े से अच्छी तरह से रगड़ें और आखिरी में एक हल्का गीला कपड़ा लेकर बैग की सफाई कर दें। 

इसे भी पढ़ें: पेट्रोलियम जेली का ऐसे करें इस्तेमाल, निपट जाएंगे आपके कई काम

सफेद जूते

रबड़ के सफेद जूतों को चमकाने में भी पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट का मिक्सचर काम आ सकता है। इसके लिए पहले एक पुराना टूथब्रश लें और उसकी मदद से मिक्सचर जूतों पर लगाकर छोड़ दें। इसी टूथब्रश से जूतों को रगड़कर साफ करें। आखिरी में एक गीला कपड़ा लें और उससे जूतों को पोछ लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।