herzindagi
wedding wishes  status for office colleague

ऑफिस कलीग्स की शादी है तो ये खूबसूरत शुभकामनाएं भेजकर दीजिए उन्हें प्यारा तोहफा

<strong>Wedding Wishes For Office Colleague:&nbsp;</strong>अगर आप भी ऑफिस कलीग्स की शादी पर उन्हें खूबसूरत मैसेज से बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। &nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-03-20, 11:53 IST

Wedding Wishes For Office Colleague: घर के बाद ऑफिस दूसरा ऐसा स्थान होता है जहां एक कामकाजी व्यक्ति का सबसे अधिक समय बिताता है। ऐसे में ऑफिस में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं जो सच्चे दोस्त बन जाते हैं और बेहद खास भी होते हैं।

जब ऑफिस में किसी दोस्त की शादी होती है तो कई कारणों की वजह से शादी में शामिल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस कलीग्स की शादी किसी कारण नहीं जा रहे हैं तो उन्हें खूबसूरत मैसेज के माध्यम से भी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

जी हां, इस लेख में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं जिन्हें ऑफिस कलीग्स की शादी पर भेजकर उन्हें प्यारा तोहफा दे सकते हैं। आइए देखते हैं।

1. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

आपको शादी की हार्दिक बधाई!

wedding  messages and whatsapp colleague

2. शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात

रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार

सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार

शादी मुबारक हो मुबारक हो आपको मेरे यार !

3. नई ज़िन्दगी का सफ़र,

अब शुरू हो गया है,

चलना है अब तुम दोनों को साथ साथ,

नहीं छोड़ना कभी एक दूजे का हाथ!

शादी मुबारकबाद दोस्त!

इसे भी पढ़ें:इनमें से किस बेहतरीन जगह को शादी के लिए सेलेक्ट करना पसंद करेंगे आप

wedding  messages and whatsapp status for office colleague

4. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,

खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,

यूंही एक होकर आप जिंदगी बिताएं,

आप दोनों से खुशियों के पल कभी न छूटे !

शादी की बहुत बहुत बधाई!

5. हल्दी-चंदन है रिश्तों का बंधन है,

शादी का आपको हार्दिक अभिनंदन है !

वैवाहिक जीवन की ढेरों शुभकामनाएं !

wedding whatsapp status for office colleague

6. आज इस शुभ घड़ी में

एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत

तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ

भगवान से बस यही है फ़रियाद

शादी की बहुत-बहुत बधाई!

7. जश्न का दिन है आज

बधाइयों का लगा है अम्बार

आज का दिन जैसे एक त्यौहार

मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार

शादी की हो खूब बधाई तुझको यार!

wedding wishes quotes for office colleague

8. भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर

हमेशा बना होता है आशा करती हूँ आपका

जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे

शादी मुबारक हो !

इसे भी पढ़ें:प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो उत्तर प्रदेश की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें

9. सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,

आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,

दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,

प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता

शादी की बहुत-बहुत बधाई!

wedding wishes for office colleague

10. आज एक शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की शुरुआत,

तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ

भगवान से बस यहीं हैं फरियाद

शादी मुबारकबाद दोस्त!

11. मुबारक दे रहे हैं आपके यार बार बार

खुशियां आये आपके घर कई हज़ार

दिल से देते है हम बधाई

शादी मुबारक हो आपको दोस्त !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।