herzindagi
image

SIP से कमाना चाहती हैं तगड़ा मुनाफा? निवेश करने से पहले ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें

आजकल मार्केट डाउन है। इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है। SIP गिरते मार्केट में भी आपको फायदा पहुंचा सकती है,  क्योंकि जब मार्केट डाउन होता है तो आपको कम दाम में ज्यादा यूनिट मिलती हैं और यही चीज आगे जाकर रिटर्न बढ़ाने में मदद कर सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 16:58 IST

आजकल मार्केट काफी डाउन चल रहा है। ऐसे में कई लोग घबराकर इंवेस्‍टमेंट रोक रहे हैं, लेकिन सच ये है कि SIP (Systematic Investment Plan) लंबे समय के लिए बनाया गया प्‍लान है, जिसमें गिरते मार्केट का भी फायदा मिल सकता है। दरअसल, जब मार्केट डाउन होता है तो आपको कम दाम में ज्यादा यूनिट मिलती हैं। यही चीज आगे जाकर रिटर्न बढ़ाने में मदद कर सकती है।

ऐसे में घबराने के बजाय सही प्लानिंग के साथ SIP शुरू या जारी रखना आपके ल‍िए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन अच्छी कमाई के लिए सिर्फ इंवेस्‍टमेंट करना ही काफी नहीं है, उससे पहले आपको कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे क‍ि SIP में तगड़ा मुनाफा कमाने के ल‍िए न‍िवेश करने से पहले आपको क‍िन-क‍िन बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए? आइए जानते हैं-

SIP (1)

तय करें अपना फाइनेंशियल गोल

SIP शुरू करने से पहले साफ तय कर लें कि आप किस मकसद से निवेश कर रही हैं, जैसे- बच्चे की पढ़ाई, रिटायरमेंट, खुद का घर, लंबे ड्यूरेशन की सेविंग। अगर आपका गोल लंबे ड्यूरेशन का है (5 से 10 साल या उससे ज्यादा) तो SIP ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। छोटे गोल के लिए कम रिस्क वाले ऑपशन चुनना बेहतर है।

इसे भी पढ़ें: SIP और FD में कौन ज्यादा बेनिफिशियल? बैंक कर्मचारी से जानें नुकसान और फायदा

अपनी रिस्क लेने की क्षमता समझें

हर म्यूचुअल फंड का रिस्क लेवल अलग होता है। अगर आप ज्यादा रिस्क लेकर ज्यादा कमाई करना चाहती हैं तो मिड-कैप या स्मॉल-कैप फंड के बारे में सोच सकती हैं, लेकिन ध्‍यान रहे क‍ि मार्केट में अप्‍स एंड डाउन होते रहते हैं। अगर आप बैलेंस चाहती हैं तो लार्ज-कैप फंड बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है।

समय जरूर दें

आज मार्केट डाउन है, फायदा तभी मिलेगा जब आप निवेश को लंबे समय तक चलने देंगी। SIP का असली फायदा कंपाउंडिंग से मिलता है, जो सालों में रिटर्न को बड़ा बनाती है। इसलिए अगर जल्दी पैसे की जरूरत है तो SIP आपके ल‍िए सही नहीं होगा। कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा का समय देने पर ही आपको बेनेफ‍िट म‍िलेगा।

जल्दबाजी न करें

हजारों म्यूचुअल फंड मौजूद हैं, लेकिन ध्‍यान रहे क‍ि हर फंड सबके लिए सही नहीं होता है। फंड चुनते समय आपको इन बातों का ध्यान देना चाह‍िए-

SIP (2)

  • पिछले कुछ सालों का प्रदर्शन कैसा रहा?
  • फंड मैनेजर का एक्‍सपीर‍ियंस।
  • फंड की स्ट्रैटेजी क्या है?
  • एक्‍सपेंस रेश‍ियो कम हो तो बेहतर, क्योंकि यही फंड मैनेजमेंट की सालाना फीस होती है।

ये छोटी-छोटी चीजें आगे रिटर्न में बड़ा फर्क डालती हैं।

कितना इंवेस्‍ट कर सकती हैं?

SIP की खासियत है कि आप 500 से एक हजार में भी अच्‍छी शुरुआत कर सकती हैं। जरूरी बात ये है कि आप हर महीने लगातार निवेश कर पाएं। चाहे कम राशि से शुरुआत करें, लेकिन जैसे-जैसे रेश‍ियो बढ़ेगी, महीने की किस्त भी धीरे-धीरे बढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: GPS बंंद है, फि‍र भी Google कैसे जानता है आपकी लोकेशन? इससे बचने के तरीके जानें

SIP मार्केट में तेजी और मंदी दोनों समय काम आता है। खासकर मार्केट गिरने पर यूनिट सस्ती मिलती है जो फ्यूचर में रिटर्न बढ़ाने में मदद करती है, लेकिन निवेश बिना प्लानिंग के न करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मार्केट डाउन होने पर SIP निवेशक को क्या फायदा मिलता है?
कम दाम पर ज्यादा फंड यूनिट्स मिलती हैं, रिटर्न बढ़ता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।