काम में खलल किसी को भी पसंद नहीं आता। भले ही आप ऑफिस में हों या घर पर। आजकल घर से भी काम करने का चलन काफी बढ़ गया है, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप मनमर्जी से काम करें। अगर आप सफलता हासिल करना चाहती हैं तो घर पर भी काम करते समय उतना ही निष्ठावान होना पड़ता है। अगर आप ऑफिस में हैं तो आपके पास डेस्क होती है, लेकिन अगर आप घर से काम करती हैं तो यह जरूरी है कि आपके पास एक ऑफिस डेस्क हो और उसमें आप काम के दौरान इस्तेमाल में आने वाली चीजों को रखें।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर इन 8 चीजों को न रखें, तभी आएगी सुख-समृद्धि
मेरा यह पर्सनल एक्सपीरियंस रहा है। पेशे से फ्रीलांसर होने के कारण मुझे लंबे समय तक कंप्यूटर पर बैठकर काम करना होता था लेकिन कुछ समय पहले तक मेरी ऑफिस टेबल एक छोटी स्टडी टेबल हुआ करती थी, लेकिन बेड पर आराम करते हुए उस टेबल के इस्तेमाल ने जल्द ही मुझे कमर का दर्द दे दिया। जब मेरी परेशानी बढ़ने लगी तो मुझे एक ऑफिस टेबल की जरूरत महसूस हुई। टेबल घर लाने के बाद न सिर्फ मैं लंबे समय तक काम कर पाती हूं, बल्कि इससे घर के अन्य सदस्यों को भी परेशानी नहीं होती। हालांकि महज टेबल लाना ही काफी नहीं होता, जरूरत होती है कि आप उसमें सभी जरूरत का सामान रखें क्योंकि अगर आप एक छोटी सी चीज भी लेने के लिए अपनी सीट से उठेंगी तो आपका एक घंटा कहां खत्म हो जाएगा, आपको इसका पता भी नहीं चलेगा। तो चलिए आज हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी वर्क टेबल पर होंगे तो काम आपके लिए काफी आसान हो जाएगा-
पानी की बोतल
मौसम चाहे कोई भी हो, आपके शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। अक्सर देखा जाता है कि लोग घंटों एक ही जगह बैठकर काम करते हैं। कई बार तो उनके पास इतना समय ही नहीं होता कि वह उठकर पानी पीने जा सकें। जिसके कारण लोगों को सिरदर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ता है, इसलिए हमेशा अपनी डेस्क पर एक पानी की बोतल जरूर रखें और काम के बीच में पानी पीती रहें।
नोटपैड
आपकी मेमोरी चाहे कितनी भी अच्छी हो, लेकिन फिर भी काम करते समय कुछ चीजें माइंड से स्किप हो जाती हैं। इसलिए अपनी वर्कडेस्क पर एक डायरी व पेन जरूर रखें। इसमें आप सभी जरूरी डेडलाइन व उस दिन किए जाने वाले कामों की सूची बनाएं। वैसे मैंने अपनी टेबल के सामने एक व्हाइटबोर्ड टांगा हुआ है, जिसके कारण सभी जरूरी चीजें हमेशा मेरी आंखों के सामने रहती हैं।
प्रिंटर
कई बार काम के दौरान फाइल बनाने या फिर किसी को कोई जरूरी डाक्यूमेंट स्कैन करके भेजने की जरूरत होती है, ऐसे में आपके पास थ्री इन वन प्रिंटर होना जरूरी है। आप बार-बार एक छोटे से काम के लिए मार्केट तो नहीं जा सकतीं। अगर आपके पास प्रिंटर होगा तो आपका काम काफी आसान हो जाएगा।
चार्जर
अपनी वर्क टेबल पर आप पावरबैंक जरूर रखें या फिर अगर चाहें तो चार्जर की लीड को आप कंप्यूटर से कनेक्ट करके भी मोबाइल को चार्ज कर सकती है। दरअसल, काम के दौरान जब बार-बार कॉल आती हैं या फिर आपके फोन की बैटरी कम होती है तो आपको अपनी सीट से कई बार उठना पड़ता है। वहीं अगर आपका फोन व चार्जर आपके पास होगा तो आपका काम डिस्टर्ब नहीं होगा। वैसे कोशिश करें कि काम के दौरान आप नोटिफिकेशन बंद कर दें ताकि आपका ध्यान बार-बार फोन की तरफ न जाएं।
हेडफोन
कुछ लोगों का काम ऐसा होता है कि उन्हें कई बार कुछ ऑडियो सुनना या रिकॉर्ड करना होता है। ऐसे में आपकी टेबल की ड्रॉअर में हेडफोन तो होना ही चाहिए, ताकि आपको जब भी इसकी जरूरत हो, आप इसका इस्तेमाल कर सकें।
इसे जरूर पढ़ें: रह रही हैं घर से दूर, तो ऐसे सजाएं अपना कमरा
लाइट स्नैक्स
जब आप लंबे वक्त तक काम करती हैं तो हल्की-फुल्की भूख लगना लाजमी है। जब भूख लगी हो तो काम में भी मन नहीं लगता। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ लाइट स्नैक्स अपनी टेबल की ड्रॉअर में रखें। इससे जब आपको भूख लगेगी तो आप उसका सेवन कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों