सर्व गुण संपन्न। आपने यह शब्द कई बार सुना होगा। खासतौर पर लड़की को अगर घर के सारे कामकाज आते हों तो उसे इसी तरह संबोधित किया जाता है। वैसे ऐसा आम लड़कियों के साथ होता है। बी-टाउन गर्ल्स के साथ चीजें डिफ्रेंट हैं। अगर, एक्टिंग के साथ बी-टाउन बालाओं को डांसिंग और सिंगिंग भी आए तो तब उन्हें सर्व गुण संपन्न कहा जाता है। मगर, करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की नई नवेली एक्ट्रेस तारा सुतारिया तो ट्रेंड शेफ लेकर टैलेंटेड डांसर और सिंगर भी हैं। ऐसे में उन्हें अगर सर्व गुण संपन्न कहा जाए तो इसमें गलत क्या होगा। जी हां, क्यूट सी मुस्कुराहट और बेहद ग्लैमरस बॉडी स्ट्रक्चर के साथ तारा सुतारिया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मगर, क्या आपको उनके पास्ट के बारे में कुछ पता है। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि तारा में एक्टिंग के अलावा और क्या-क्या टैलेंट हैं।
इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा
तारा सुतारिया को सबसे पहले तब देखा गया जब वह रियालिटी शो ‘इंटरटेनमेंट के लिए साला कुछ भी करेगा’ में नजर आईं। वह इस रियालिटी शो में ऑडिशन देने आईं थीं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का ‘पल पल हर पल’ सॉन्ग गाया और उसके साथ ही उन्होंने ‘फैन्टम ऑफ द ओपेरा’ ओपेरा भी सुनाया। इसके बाद तारा ने बेहद खूबसूरत बैले डांस की झलक दिखाई। यह देख कर जज अनु मलिक और फरहा खान उनके टैलेंट पर फ्लैट हो गए। इस का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है। जिसमें तारा को यह सब कुछ करते देखा जा सकता है। बल्कि तारा को सजेशन देते हुए अनु मलिक ने उनसे यह भी कहा कि वह अपने इस टैलेंट को परस्यू करें और लाइफ में कुछ करके दिखाएं। इसके बाद होस्ट मोना सिंह ने जब उन्से पूछा कि वह आगे जाकर क्या करना चाहती हैं तो तारा ने बेहद सरलता के साथ कहा कि वह सिंगिंग और कुकिंग में करियर बनाना चाहती हैं। हालाकि वह आज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मगर, उनके सिंगिंग स्किल्स को देख कर कहा जा सकता है कि फ्यूचर में वह अपनी ही फिल्मों के लिए गाने भी गाएंगी।
तारा सुतारिया वीडियो जॉकी
तारा सुतारिया ने अपनो टेलिविजन डेब्यू सन 2010 में महज 15 साल की उम्र में किया था। तारा ने डिजनी इंडिया के शो बिग बड़ा बूम में वीडियो जॉकी की भूमिका अदा की थी। इसके बाद वह स्टार के सिटकॉम ‘द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ में भी नजर आई थीं।
इसके बाद वह ओय जेस्सी में भी एक्टिंग करते हुए दिखी थीं। इस दौरान कोई यह नहीं कह सकता था कि वह बॉलीवुड में भी करियर आजमाएंगी। फिलहाल 10 मई को तारा की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ रिलीज होने वाली है। और सभी को उनकी एक्टिंग देखने का बेसब्री से इंतजार है।
तारा सुतारिया टैलेंटेड डांसर
तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 में हुआ था उनकी एक जुड़वा बेहन पिआ भी है। तारा ने क्लासिकल बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस सीखा है। तारा ने स्कूल ऑफ क्लासिकल बैले एंड वेस्टर्न डांस और रॉयल अकादमी ऑफ डांस, यूके और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांस, यूके से ये डांस सीखें हैं। इतना ही नहीं वह एक प्रोफेशनल ओपेरा सिंगर भी हैं। वह जब 7 बरस की थीं तभी से सिंगिंग सीख रही हैं।
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसके बाद तारा 2019 में ही रिलीज होने वाली फिल्म मरजावां में भी नजर आएंगी तारा सुतारिया इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों