Willing Line In Hand: हाथों में ऐसी रेखा वाले लोग होते हैं मन मर्जी के मालिक

आज हम जानेंगे कि हाथ में मौजूद कौन सी रेखा व्यक्ति के जिद्दी पन को दर्शाती है।

Hath Mein Dhan Rekha

Willing Line In Hand:हस्तरेखा शास्त्र के द्वारा व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों का पता लगाया जा सकता है। हाथ में मौजूद रेखाएं न सिर्फ भविष्य बता सकती हैं बल्कि व्यक्ति के व्यवहार का भी खुलासा कर सकती हैं।

हमारे एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हाथ में एक ऐसी रेखा होती है जो व्यक्ति के जिद्दी पन को दर्शाती हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं कि जिद गलत बात के लिए ही हो।

हम अपने आर्टिकल में जिस जिद्दी स्वभाव के बारे में बताने जा रहे हैं वो सकारात्मकता को दर्शाता है। यानी कि सफलता पाने के लिए जिद्दी स्वभाव का होना या जीवन में कुछ कर दिखाने के लिये स्वभाव में जिद्दीपन होना आदि। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी रेखा दर्शाती है आपकी विलिंगनेस।

  • हमारे एक्सपर्ट के मुताबिक, जिसके भी हाथों में हृदय रेखा होती है उस व्यक्ति में अपने काम के प्रति और जीवन में सक्सेस पाने के प्रति एक अलग ही जिद नजर आती है।
hast rekha
  • हाथ में ऐसी रेखा वाले लोगों में एक अलग ही प्रकार का जुनूनहोता है।ये लोग एक बार जिस बात को ठान लें उसे पूरा किये बिना चैन नहीं लेते हैं।इसी कारण से इनके जीवन में सफलता (सफलता के उपाय) का प्रवेश भी बहुत जल्दी और तेजी से होता है।
  • हमारे एक्सपर्ट की दी गई जानकारी के अनुसार, अगर हृदय रेखा मस्तिष्क रेखाके साथ साथ शुरू होकर हथेली के एक छोर से दूसरी छोर तक आए तो ऐसे लोग सकारात्मक तौर पर जिद्दी तो होते ही हैं लेकिन अपनी मर्जी के मालिक भी होते हैं।
hast rekha willingness
  • ऐसे लोग अपने मन मुताबिक काम करना पसंद करते हैं और दूसरों को खुद पर दबाव नहीं बनाने देते।हालांकि इनकी यह आदत कभी कभी ऑफिस में इनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है।
  • अन्य विशेषताओं के बारे में बात करें तो जिस भी व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा होती है वह भविष्य की चिंता करने के बजाय वर्तमान में जीने और मेहनत करने में विश्वास रखते हैं।ऐसे लोग अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं।यानी कि इमोशनल बहुत जल्दी हो जाते हैं. ऐसे लोगों पर शनि देव की कृपा (शनि देव की कृपा पाने के उपाय) बनी रहती है।

तो आप भी जल्दी से देखिए और पता लगाइए कि आपके हाथ में हृदय रेखा है या नहीं. अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP