herzindagi
navami  wishes quotes status whatsapp and messages facebook

Maha Navami Status 2024: इस महानवमी आप भी अपने व्हाट्सएप पर लगाएं ये स्टेटस और पाएं माता दुर्गा का आशीर्वाद

Maha Navami Status in Hindi 2024: अगर आप भी नवमी के शुभ अवसर पर अपनों को खूबसूरत शुभकामनाएं और संदेश भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 13:27 IST

Durga Navami Quotes In Hindi 2022: पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मां दुर्गा के भक्तों के लिए नवरात्रि बेहद ही पावन दिन होता है।  

वैसे तो मां दुर्गा के भक्तों के लिए नवरात्रि का हर दिन खास होता है लेकिन, अष्टमी और नवमी और दशमी का दिन बेहद खास माना जाता है। इस साल नवमी 4 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। 

इस विशेष मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और संदेश भेजते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों को नवमी का बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो आप इन्हें भेज सकते हैं। 

महा नवमी की शुभकामनाएं संदेश (Maha Navami Quotes & Wishes In Hindi)

1-या देवी सर्वभू‍तेषु 

मां गौरी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै 

नमस्तस्यै नमो नम:।

हैप्पी दुर्गा नवमी!

 navami  wishes quotes in hindi

2-सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस माता को 

बने उस माता के चरणो की धूल

आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल।

नवमी की बधाई!

 

3-मां की ज्योति से नूर मिलता है,

सब के दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी भक्त जाता है मां के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

नवमी की बधाई!

 

navami  wishes

4-मां की ज्योत जली है घर में,

दूर अज्ञान का अंधेरा हो,

आज आए मां आपके घर में,

और हो घर पवित्र।

हैप्पी महानवमी!

 

5-ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।

नवमी की बधाई आपको!

(करवा चौथ शुभकामनाएं और संदेश)

navami  wishes quotes status 

6-नवमी है मां की पूजा का दिन,

कभी न रहूं मैं मां के बिन,

हे मां मेरे सारे दुख हर लीन,

तभी मैं रहूंगा तेरी भक्ति में लीन।

नवमी की बधाई!

 

 

7-लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो.

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश हो।

हैप्पी महानवमी!

इसे भी पढ़ें: Dussehra Wishes And Quotes 2022: दशहरा के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

navami wishes whatsapp and messages facebook

8-होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई हैं।

देखों मां दुर्गा अपने भक्तों की

परेशानियां दूर करने आई हैं!

नवमी की बधाई!

 

 

9-माता रानी ये वरदान देना,

बस थोड़ा सा प्यार देना,

आपकी चरणों में बीते जीवन सारा

ऐसा आशीर्वाद देना

शुभ नवमी!

navami  wishes quotes status and messages

10-नवमी का पर्व जब आता है,

ढेरों सारी खुशियां लाता है,

इस बार मां आपको वो सब दें

जो आपका दिल चाहता है!

नवमी की बधाई आपको!

 

11-ओम् सर्वमंगल मांगल्ये

शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्रयम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते।

नवमी की शुभकामनाएं!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।