गुड़हल के एक पौधे में भी उगाए जा सकते हैं दो अलग रंग के फूल, जानें कैसे

गुड़हल के एक पौधे में भी उगाए जा सकते हैं दो अलग रंग के फूल, जानें कैसे।

plant care

गुड़हल का फूल बहुत सुन्दर और आकर्षक होता है। ऐसे में सभी लोग अपने घर में गुड़हल के फूल को लगाना चाहते हैं। बेहद कम लोग जानते होगे कि गुड़हल के एक पौधे में भी उगाए जा सकते हैं दो अलग रंग के फूल।आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे गुड़हल के पौधे से दो अलग रंग का फूल उगा सकते हैं।

HIBICUS

गुड़हल को उगाने के लिए गर्मी का इंतजार करें

गुड़हल को उगाने के लिए आप गर्मियों काइंतजारकर सकते हैं। जब गुड़हल में ग्रोथ ज्यादा हो तब आप उसकी कटिंग लें।

ग्रीन ग्रोथ वाली शाखाएं सेलेक्ट करें

ब्रांच पर लगे ऐसे पत्तियों की तलाश करें जिसमें ग्रोथ काफी अच्छा हो। डार्क ग्रीन तने की भी कटिंग को लिया जा सकता है।कटिंग के टॉप पर केवल 2 से 3 को छोड़कर, बाकी की सभी पत्तियों को हटा दें।

इसे जरूर पढ़े-सिर्फ 30 रुपये में घर में लाएं ये फूल-पौधे

घर के छोटे गमले में भी लगा सकते हैं

आप गुड़हल को आसानी से अपने घर के छोटे गमले में भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो इसे अपने घर के गार्डन में भी लगा सकते हैं।

मिट्टी में आसानी से लगा सकते हैं।

गुड़हल के कई पेड़ एक साथ आप आसानी से लगा सकते हैं। गुड़हल फूल के कई रंग होते है। यह एक ऐसा फूल है जिसके एक पेड़ से कई रंग के फूल होते हैं।

मिट्टी नम होनी चाहिए

अगर आपको गीली मिट्टी नजर आ रही है, तो प्लास्टिक बैग को हटाए और हर अगले दिन की सिंचाई के साथ पानी देना कम कर दें। ज्यादा पानी देने की वजह से जड़ों में सड़न हो सकती है।

गुड़हल के पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां उसे पूरी धूप मिलती है

गुड़हल के पौधे को धूप की जरूरत होती है ऐसे में आप गुड़हल के पेड़ को ऐसी जगह लगाए जहां धूप अच्छे तरीके से आती हो।

आपको बता दें कि गुड़हल के फूल का उपयोग कई चीजों में किया जाता है। जैसे कि अगर आपको बाल झड़ते है तो आप बाल में भी गुड़हल के फूल के रस को लगा सकते हैं। गुड़हल की चाय के बहुत फायदे होते है।गुड़हल के फूल में समृद्ध मात्रा में आयरन मौजूद होता है, जो की हमारे शरीर में एनीमिया के रोग की समस्या को नहीं होने देता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।












HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP