herzindagi
akash ambani and shloka Mehta mehendi ceremony dance

Akash Ambani-Shloka Mehta Mehendi Ceremony: श्लोका मेहता के हाथों में सजी आकाश अंबानी के नाम की मेहंदी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता  के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। स्विट्जरलैंड में बैचलर पार्टी और मुंबई में हैरी पॉटर थीम पार्टी के बाद अब आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-03-09, 00:30 IST

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी जल्‍द ही श्‍लोका मेहता से होने वाली है। बेटे की शादी की खुशी में मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी घर एंटीलिया को दुल्‍हन की तरह से सजवाया है। आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के प्री-वेडिंग फंक्‍शन पहले ही शुरू हो चुके हैं।

स्विट्जरलैंड में 3 दिन की बैचलर पार्टी और मुंबई में हैरी पॉटर थीम पार्टी के बाद अब आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के मेहंदी फंक्‍शन की तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह फंक्‍शन मुंबई के वोरली स्थित डोम एनएससीआई में हुआ है। 

 

 

 

View this post on Instagram

First glimpse of how grand the “Mala & Mehendi” function of Akash Ambani & Shloka Mehta is! ♥️ Love it. Also, zoom into the first picture as much as you can, because, the bride to be, Shloka is sitting right there in the centre! 😍🤩 . Follow @akustoletheshlo for all the latest updates about the Ambani Wedding. 🤗 . . #AkashAmbani #ShlokaMehta #AkuStoleTheShlo #MukeshAmbani #NitaAmbani #IshaAmbani #AnandPiramal #KokilaBenAmbani #AnantAmbani #RadhikaMerchant #AmbaniWedding #India #Celebrations #IndianWedding #AkashShloka #AkaShloka #RoyalWedding #BigFatIndianWedding #Mehendi #MehendiNight #WeddingRituals #BrideToBe

A post shared by Akash Ambani 💍 Shloka Mehta (@akustoletheshlo) onMar 7, 2019 at 6:10am PST

कैसा रहा मेहंदी फंक्‍शन 

आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के मेहंदी फंक्‍शन की जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि मेहंदी के फंक्‍शन के लिए वेन्‍यू को भव्‍य तरीके से सजाया गया था। इस फंक्‍शन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत ही सुंदर सेटप देखने को मिल रहा है। हां इस वीडियो में दूल्‍हा-दुल्‍हन की कोई झलक नहीं है। मगर, वेन्‍यू की सुंदर सजावट को साफ-साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो में एंट्रेंस दिखाई दे रही है। इसमें फूलों और खूबसूरत लाइट्स से सजाया गया है।

इसके साथ ही एंट्रेंस पर एक ओर शहनाई वाले बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ फूलों के मोर बने हैं। इसके बाद अंदर आते ही सामने बड़ा सा स्‍टेज नजर आ रहा है। यह स्‍टेज किसी महल के दरबार की तरह लगा रहा है। स्‍टेज को गोल्‍डन और रेड कलर के कपड़ों से तैयार किया गया है। इसके साथ ही गेस्‍ट के लिए बैठने का भी बहुत अच्‍छा इंतजाम किया गया था। 

 

 

 

View this post on Instagram

Shloka’s fam, #TeamBride killing it at the dance floor at the Mehendi Night! 🕺🏻💃🏻 . . #AkashAmbani #ShlokaMehta #AkuStoleTheShlo #MukeshAmbani #NitaAmbani #IshaAmbani #AnandPiramal #KokilaBenAmbani #AnantAmbani #RadhikaMerchant #AmbaniWedding #India #Celebrations #IndianWedding #AkashShloka #AkaShloka #RoyalWedding #BigFatIndianWedding #Mehendi #MehendiNight #Dance #DancePerformance

A post shared by Akash Ambani 💍 Shloka Mehta (@akustoletheshlo) onMar 7, 2019 at 11:48am PST

श्‍लोका की मेहंदी का डांस वीडियो 

श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी का जश्‍न 15 दिन पहले से चल रहा है। इस जश्‍न में हर दिन एक नई रस्‍म अदा की जाती है। अब जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं वह श्‍लोका मेहता की मेहंदी की तस्‍वीरें है। एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्‍लोका मेहता डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में श्‍लोका मेहता के साथ उसके रिश्‍तेदार और दोस्‍त भी हैं। वैसे अंबानी परिवार में कोई भी फंक्‍शन होता है तो डांस जरूर होता है। इस डांस में बॉलीवुड स्‍टार्स के साथ अंबानी फैमिली के लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लेते हैं।

 

श्‍लोका मेहता को पहले भी कई बॉलीवुड सॉन्‍ग्‍स पर डांस करते देखा जा चुका है। अपनी ननंद ईशा अंबानी के संगीत पर भी खूब डांस किया था। वहीं स्विट्जरलैंड में अपनी बैचलर पार्टी में रॉक बैंड ‘द चेनस्‍मोकर्स’ के म्‍यूजिक पर भी श्‍लोका मेहता अपने हसबैंड-टू-बी आकाश अंबानी के साथ रोमांटिक डांस स्‍टेप्‍स में नजर आईं थीं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।