अंक ज्योतिष 8 से 14 जुलाई 2019 : बर्थडेट के हिसाब से इस हफ्ते अपने लकी दिन और शुभ रंग के बारे में जानें

एक्सपर्ट सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से अपने जन्‍मदिन के हिसाब से लकी कलर और लकी डेट के बारे में भी जानें।

numerology future this week main

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एक्सपर्ट सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय जन्‍मतिथि के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते का भविष्यफल लेकर आए है। आप अपने जन्‍मदिन के हिसाब से लकी कलर और लकी डेट के बारे में भी जान सकती हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं कि आने वाला हफ्ता यानि 8 से 14 जुलाई 2019 आपके लिए कैसा रहेगा। और इसे अच्‍छा बनाने के लिए आप कौन-कौन से उपाय कर सकती हैं।जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि इस बारे में हरजिंदगी को मनीष मालवीय जी ने बताया है। उनका कहना हैं कि कुछ खास तारीख में जन्मे लोगों को पैसों की वजह से हुए तनाव में कमी चाहते है, तो उस पर से ध्यान हटा लें। वर्कप्लेस में किसी भी परिस्थति से निपटने का हुनर आप में है, उसका उपयोग करिये। आइए जानें यह हफ्ता आपके लिए क्‍या खास लेकर आया है।

इसे जरूर पढ़ें: Astro tips: बर्थ डेट के हिसाब से करें नेल आर्ट और चमकाएं अपनी किस्‍मत

01,10,19,28 जिनका जन्मदिन है...

numerology future this week inside

पुश्तैनी या कोई रुका हुआ धन अचानक से मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकता है। रिश्तों में किसी के बहकावे में न आये। सेहत अच्छी रह सकती है।
Lucky Tips: पिता की सेवा करें।
Lucky Colour: ब्राउन, स्काई ब्लू।
Lucky Date: 09,10,12,14

02,11,20,29 जिनका जन्मदिन है...

आपसे स्थिति में बड़ी किसी महिला से कुछ धन लाभ हो सकता है। रोजगार में नये अवसर आयेंगे। संबंधों में दिल पर चोट लग सकती है। सेहत संबंधित किसी समस्या में कंजूसी छोड़ इलाज पर ध्यान दें।
Lucky Tips: गायत्री मंत्र का जाप करें।
Lucky Colour: लाल, पिंक, सफ़ेद।
Lucky Date: 10,11,12

03,12,21,30 जिनका जन्मदिन है...

बीते दिनों पैसों का कुछ नुकसान उठाया है, तो उससे उबर ना पायेंगे। वर्कप्लेस में मतभेद उत्पन्न होंगे। रिश्तों में तनाव नींद उड़ा दें, तो मन शांत रखें। तेज़ बारिश, आंधी-तूफान में सतर्क रहें।
Lucky Tips: मसूर के नौ दाने लाल कपड़ें में रख कर पास में रखें।
Lucky Colour: नारंगी, लाल, सफ़ेद, पिंक।
Lucky Date: 09,10,12

04,13,22,31 जिनका जन्मदिन है...

numerology future this week inside

पैसों की वजह से हुये तनाव में कमी चाहते है, तो उस पर से ध्यान हटा लें। वर्कप्लेस में किसी भी परिस्थति से निपटने का हुनर आप में है, उसका उपयोग करिये। संबंधों में प्रगाड़ता बढ़ेगी, बस दिमाग की सुनते रहिये। सेहत की कोई परेशानी नहीं होगी।
Lucky Tips: 10 रूपये का एक नोट पर्स में रखिये।
Lucky Colour: नारंगी, लाल, सफ़ेद, पिंक।
Lucky Date: 10,14

05,14,23 जिनका जन्मदिन है...

किसी की मदद से ही लोन या उधार मिल पायेगा और वर्कप्लेस में निवेश का भी इंतजाम हो जायेगा। रिश्तों में मन-मुटाव के बाद फिर खुशियां आयेंगी। सेहत कुछ परेशान कर सकती है, पर जल्दी राहत मिलेगी।
Lucky Tips: काली उड़द का दान करें।
Lucky Colour: नारंगी, पीला, बैगनी, सफेद।
Lucky Date: 09,10,14

06,15,24 जिनका जन्मदिन है...

संघर्ष के बाद ही पैसा हाथ लगेगा। वर्कप्लेस में पोजीशन सुधरेगी। रिश्तों में अंतरात्मा की आवाज सुनें। सेहत संबंधित समस्या का समाधान होगा।
Lucky Tips: काले कपड़े बुजुर्ग गरीब को दान करें।
Lucky Colour: ब्राउन, लाल, नारंगी।
Lucky Date: 09,10,14

इसे जरूर पढ़ें: ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से जानिए राशि के हिसाब से कैसे करें मेकओवर

07,16,25 जिनका जन्मदिन है...

पैसे की किसी डील के लिये यात्रा करनी पड़ सकती है। वर्कप्लेस में निर्णय आपके पक्ष में होंगे। रिश्ते और सेहत आपके होंठो पर मुस्कान बनाये रखेंगे।
LuckyTips: अपना आध्यात्मिक पक्ष मजबूत करें।
Lucky Colour: हरा, पीला, सफ़ेद।
Lucky Date: 10,12,14

08,17,26 जिनका जन्मदिन है...

numerology future this week inside

पैसों को ले कर कोई ताना-बाना बुना था, तो वह पूरा नहीं हो पायेगा। वर्कप्लेस में आपके रुके हुये काम पूरे होंगे। नये संपर्क प्रयास करने पर अच्छे रिश्तों में बदल सकते है। सेहत की किसी परेशानी में सुधार होगा।
Lucky Tips: सरसों के तेल का दीपक पीपल के नीचे जलाएं।
Lucky Colour: सफ़ेद, पर्पल, ब्राउन।
Lucky Date: 08,12,14

09,18,27 जिनका जन्मदिन है...

आय में इजाफा होगा। वर्कप्लेस में अच्छे दिन आने वाले है। रिश्तों में कुछ विवाद हुआ तो पुराने मित्र या रिश्तेदार सुलझा देंगे। सेहत का ध्यान खुद रखिये।
Lucky Tips: गायत्री मंत्र पढ़ें।
Lucky Colour: लाल, नारंगी, पीला।
Lucky Date: 09,10,12,14

अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से [email protected] या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP