लिविंग रूम हमारे घर में एक ऐसी जगह है जहाँ हम अपने साथ या फिर परिवार के अन्य सदस्यों व मेहमानों के साथ काफी वक्त बिताते हैं। ऐसे में लिविंग रूम के डेकोर पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। आमतौर पर देखा जाता है कि लिविंग रूम को सजाते समय हम नेचुरल व आर्टिफिशियल प्लांट्स, कई डेकोरेटिव पीस आदि का सहारा लेती हैं। इसके अलावा लिविंग रूम के फर्नीचर से लेकर वहां के रग्स पर भी हमारा ध्यान जाता है। लेकिन इन सबके अलावा भी एक चीज ऐसी है, जिस पर आपको फोकस करना चाहिए और वह है शैन्डलीर। शैन्डलीर आपके लिविंग रूम को एक रॉयल लुक देते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल लिविंग रूम में करना एक अच्छा विचार है। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो महज शैन्डलीर के डिजाइन की मदद से पूरे लिविंग रूम का लुक बदल सकती हैं। जी हां, आजकल ऐसे कई बेहतरीन डिजाइन के शैन्डलीर मार्केट में अवेलेबल हैं, जो आपके पूरे लिविंग रूम का मेकओवर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन मॉडर्न शैन्डलीर डिजाइन के बारे में-
मॉडर्न स्क्वेयर एलईडी शैन्डलीर

यह यकीनन एक बेहतरीन शैन्डलीर डिजाइन है, जो किसी भी मॉडर्न लिविंग रूम की शान बढ़ा सकता है। इसका यूनिक डिजाइन यकीनन हर किसी के मन को भाएगा। आपका लिविंग रूम चाहे छोटा हो या बड़ा, आप इस मॉडर्न स्क्वेयर एलईडी शैन्डलीर को आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
मॉडर्न माउंट स्क्वेयर शैन्डलीर

अगर आप अपने लिविंग रूम को मॉडर्न के साथ-साथ एक एलीगेंट और क्लासी लुक भी देना चाहती हैं तो ऐसे में यह शैन्डलीर आपके लिए यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके डायमंड शेप्ड जेम फीचर्ड इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक, जानिए Bollywood Divas की बेस्ट फ्रेंड्स के बारे में
स्पाइरल स्टाइल शैन्डलीर

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो अपने लिविंग रूम को एक आर्टिस्टिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हर बार पेंटिंग का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। यह स्पाइरल स्टाइल शैन्डलीर आपकी इस जरूरत को बेहद आसानी से पूरा करेगा। यह स्पाइरल स्टाइल शैन्डलीर एक फॉल लुक क्रिएट करता है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है।
हैवी ग्लॉस शैन्डलीर

शैन्डलीर का साइज व डिजाइन हमेशा लिविंग रूम के स्पेस के अनुसार सलेक्ट किया जाता है। इस तरह का हैवी ग्लॉस शैन्डलीर बड़े लिविंग एरिया के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपका घर भी काफी बड़ा है तो ऐसे में आप इस शैन्डलीर को चुनें। यह आपके लिविंग रूम को यकीनन एक बेहद ही यूनिक लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें: यह संकेत बताते हैं कि रिलेशन में रहते हुए भी आप हैं अकेली
मॉडर्न रेन ड्रॉप शैन्डलीर

अगर आप सच में अपने लिविंग रूम के जरिए एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में यह मॉडर्न रेन ड्रॉप शैन्डलीर आपके लिए अच्छा रहेगा। इस मॉडर्न शैन्डलीर में लगे क्र्रिस्टल्स रेन ड्रॉप का अहसास कराते हैं, जिसके कारण इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।
स्कल्प्चरल पेंडेंट शैन्डलीर

अगर आप अपने लिविंग रूम की लाइटिंग के लिए आउट ऑफ द बॉक्स सोचना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक बार इस डिजाइन को भी अवश्य देंखें। ब्लैक फायर, स्टील रॉड और एलईडी लाइट से बना यह स्कल्प्चरल पेंडेंट शैन्डलीर यकीनन बेहद ही खास है। आप भी इस डिजाइन से इंस्पायर्ड स्कल्प्चरल शैन्डलीर अपने लिविंग रूम में प्लेस कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: home-designing
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों