क्या आपके नए प्रेस पर चिपक गया है कपड़ा? जानिए आयरन से दाग हटाने के घरेलू तरीके

नए प्रेस पर चिपक गया है कपड़ा तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आयरन पर लगे इस दाग से छुटकारा पा सकती हैं। 

new iron home remedies to remove stains

नई प्रेस खरीदने की खुशी कुछ देर ही रहती है जब अचानक से कपड़ों पर आयरन से दाग लग जाते हैं। हमारा पूरा मूड खराब हो जाता है। कई बार नए कपड़े जलने के कारण हमारा काफी नुक्सान भी हो जाता है। ऐसे में अगर आपके भी नए प्रेस पर चिपक गया है कपड़ा तो परेशान ना हो, हम आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप आयरन पर चिपका कपड़ा मिनटों में निकाल सकती है।

आयरन के दाग हटाने के तरीके

how to clean burnt iron at home

  • एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा नमक लें और दाग वाले हिस्से पर रगड़ें।
  • फिर गर्म आयरन को नमक वाले हिस्से पर रखें। नमक आयरन से निकले अतिरिक्त रंग को सोख लेगा।
  • इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक दाग हट न जाए।

सिरका करेगा काम

  • बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं।
  • इस घोल को दाग वाले हिस्से पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • फिर धो लें। सिरका दाग को हटाने में मदद करता है।

बेकिंग सोडा करेगा काम

  • बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • फिर धो लें। बेकिंग सोडा दाग को हटाने में प्रभावी है।

आयरन की सफाई

  • आयरन को साफ रखने से कपड़ों पर दाग लगने की संभावना कम हो जाती है।
  • आयरन को गर्म करके नमक के ऊपर से प्रेस करें। इससे आयरन की सतह साफ हो जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP