herzindagi
how to remove rust from bathroom tap

बाथरूम के नल में लगी जंग को 5 मिनट में साफ करता है ये नुस्खा

इस लेख को पढ़ने के बाद बाथरूम के नल में लगी जंग को आप चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-01, 15:33 IST

अक्सर देखा जाता है कि बाथरूम के नल में बहुत जल्दी जंग लग जाती है। बाथरूम के नल में जंग इसलिए लग जाती है, क्योंकि नल सबसे अधिक पानी के संपर्क में रहता है। कई बार जंग के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि उन्हें साफ करने में बहुत परेशानी होती है। जिद्दी जंग लगने की वजह से कई बार नल को भी बदलना पड़ जाता है।

ऐसे में अगर आपके भी बाथरूम के नल में जिद्दी जंग गई है और उसे आप चंद मिनटों से साफ करना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to clean bathroom tap

बाथरूम के नल से जंग निकालना बेहद आसाम काम है, लेकिन जंग निकालने से पहले आप कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए सबसे पहले पानी की सप्लाई को बंद कर दें। पानी की सप्लाई बंद करने के बाद नल को एक से दो बार अच्छे से साफ कर लें। घर के अन्य सदस्य को सप्लाई बंद करने के बारे में ज़रूर इन्फॉर्म करें।

इसे भी पढ़ें:प्रेस में लगी जंग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to remove rust from bathroom tap with baking soda

खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। अब इसके इस्तेमाल से आप नल में लगी जंग को भी आसानी से हटा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी जंग आसानी से निकल जाती है। आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के साथ-साथ आपको चूना और सैंडपेपर की भी ज़रूर पड़ेगी। इन्हें आप बाज़ार से खरीद सकते हैं।

जंग निकालने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

easy way to remove rust from bathroom tap in hindi

  • सबसे पहले 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच चूना को डालकर एक लेप बना लें।
  • अब इस लेप को जंग वाली जगह पर लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
  • सैंडपेपर से साफ करने के बाद नल को पानी से धो लीजिए और फ्रेश कपड़े से पोंछ लीजिए।
  • नोट: आपको बता दें कि चूना जंग के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और बेकिंग सोडा उसे नरम करता है जिसकी वजह से जंग आसानी से निकल जाती है।

इसे भी पढ़ें:मानसून में उड़ने वाली चींटियों से परेशान हैं तो आजमाएं ये टिप्स

इन गलतियों को करने से बचें

bathroom tap cleaning tips

आपको बता दें कि बाथरूम के नल में जंग आपकी या हमारी वजह से ही लगती है। जैसे- कई दिनों तक नल की सफाई नहीं करना। नल को हमेशा गीला छोड़ देना। ऐसे में कोशिश करें कि नल का इस्तेमाल करने के बाद सफाई पर ज़रूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@demandstudios,kalamtimes)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।