सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ सुबह-शाम की हल्की ठंड होने लगी है। वहीं, नवंबर के बाद अब अगले महीने दिसंबर में सर्द हवाओं का सितम भी शुरू हो जाएगा। ठंड का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है।
दरअसल, इस मौसम में तरह-तरह के गर्म व्यंजनों का स्वाद, धूप का आनंद, गर्मागर्म चाय और कॉफी का मजा लिया जा सकता है, लेकिन कड़कड़ाती सर्दी आते ही हम स्वेटर, टोपे, मोजे और ग्लव्स पहनकर अपना बचाव करने के उपाय भी खोजने लगते हैं। वहीं, जब घर के अंदर होते हैं, तो दरवाजों और खिड़कियों से आने वाली सर्द हवाओं को रोकने का इंतजाम करने लगते हैं।
इस मौसम में हर कोई अपने घर और कमरों को एकदम पैक करके रखना चाहता है, ताकि वे गर्म रहें और हम सर्दी और ठंडी हवाओं से खुद को बचा पाएं।
अगर इस मौसम में कोई घर के दरवाजों और खिड़कियों को जरा देर के लिए भी खोल दें तो तुरंत बाहर की बर्फीली हवाएं घर के अंदर आकर कमरों को ठंडा कर देती हैं।
यदि आप भी इस समस्या का सर्दियों के दिनों में सामना करते हैं, तो हम आपके लिए घर के खिड़की-दरवाजों को सील करने के उपाय लेकर आए हैं। इनको अपनाकर आप अपने घर को ठंडी हवाओं से बचा सकती हैं।
सर्दियों में खिड़की-दरवाजे ऐसे करें सील
डोर सील टेप
आप डोर सील टेप को अपने दरवाजे और खिड़कियों के किनारों पर चारों तरफ लगाकर सील कर सकती हैं। यह टेप साउंड प्रूफ भी होता है।
विंडो इंसुलेटिंग फिल्म
आप अपनी खिड़कियों को विंडो इंसुलेटिंग फिल्म की मदद से भी कवर कर सकती हैं। इससे कमरों में बाहर की ठंडी हवा (Heater के बिना कमरे को गर्म रखने के ट्रिक्स) बिल्कुल आर-पार नहीं होगी।
ये भी पढ़े :सर्दियों में घर को ठंडक से बचाए रखने के लिए खरीदें इस तरह के पर्दे
फोम टेप
डबल साइडेड फोम टेप ऐसे खिड़की-दरवाजों के लिए बेस्ट है, जो बारिश के मौसम की वजह से अपना आकार बदल चुके हैं। इस टेप को अपने खिड़की और दरवाजों के अनुसार काटें और चिपका दें।
वेदरस्ट्रिपिंग से कवर करें
आप मार्केट से अपने दरवाजों और खिड़कियों की लंबाई की नाप के अनुसार वेदरस्ट्रिपिंग लेकर आएं। अब दरवाजे के फ्रेम को साफ करके उसकी दहलीज पर इसको लगाएं।
आप भी सर्दी आने से पहले अपने घर के खिड़की-दरवाजों को इन चीजों की मदद से सील कर सकती हैं। ऐसा करने से आप सर्द हवाओं से अपने घर और कमरों को सुरक्षित रख पाएंगी और सर्दियों में भी गर्माहट का एहसास करेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों