चूहे ना सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बर्बाद करते हैं बल्कि कपड़ों को भी काट डालते हैं। अगर यह आपके वॉर्डरोब में यह घुस आए तो एक-एक कर सभी कपड़ों को काटना शुरू कर देते हैं। कपड़ों को चूहों से बचाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप इसे सावधानीपूर्वक रखें। कई बार वार्डरोब के अंदर चूहों के छोटे-छोटे बच्चे भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि वार्डरोब को दो महीने पर एक बार अच्छी तरह साफ करें।
वहीं चूहों के आतंक से महिलाएं काफी परेशान रहती हैं, वह ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उन्हें घर से भगाया जा सकें। हालांकि, चूहों से छुटकारा पाना आसान नहीं है। यही नहीं जब यह आपके फेवरेट कपड़ों को कतरते हैं तो काफी दुख होता है। वॉर्डरोब में मौजूद कपड़ों को आप चूहों से बचाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिसे आप ट्राई सकती हैं। वॉर्डरोब के अलावा भी आप कहीं और कपड़ों को रखती हैं, तो वहां भी इन उपायों को आजमाएं।
जिप लॉक बैग का इस्तेमाल
वॉर्डरोब में हमेशा चूहे देखने को मिलते हैं, तो अपने कपड़ों को हैंगर या फिर ऐसे ही सेट कर के ना रखें। कपड़ों को रखने के लिए किसी जिप लॉक बैग का इस्तेमाल करें। दरअसल, जिप लॉक बैग में कपड़ों को रखने से, जब चूहे उन्हें काटना शुरू करेंगे, तो आपको आवाज आएगी। जिससे आपको पता चल जाएगा कि चूहे वार्डरोब के अंदर हैं। इसके बाद आप वाडरोब को खोलकर चेक कर सकती हैं। वहीं चूहे ज्यादातर सामने रखी हुई चीजों को काटते हैं। ऐसे में वह जिप लॉक बैग को काटेंगे, कपड़े तक वह पहुंच नहीं पाएंगे।
Recommended Video
कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें
हफ्ते में एक बार करें सफाई

कोशिश करें कि हफ्ते में एक बार वार्डरोब की सफाई जरूर करें। दरअसल, चूहे कपड़ों को काटने के बाद वार्डरोब में काफी गंदगी फैलाते हैं। इसका पता हमें तब तक नहीं चलता, जब तक हम वार्डरोब की सफाई नहीं करेंगे। हफ्ते में एक बार कपड़ों को हटाकर वार्डरोब को साफ करें। इस रूटीन को अगर आप फॉलो करती हैं तो इससे भी चूहे नहीं आएंगे। वार्डरोब को साफ करने के बाद कॉटन बाउल में पेपरमिंट ऑयल डिप कर दें और उसे कपड़ों के बीच रख दें। इसकी तेज गंध से हफ्ते भर चूहे नहीं आएंगे।
मोटे कपड़े वाले लगेज बैग का उपयोग

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों